Advertisement

प्रेमी की हत्या कर शव के किए 4 टुकड़े, फिर सहेली के घर दफनाया... अब पति-पत्नी अरेस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला ने प्रेमी की हत्या कर उसके शव को अपनी सहेली के घर में दफना दिया. मृतक बिहार का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं घटना में शामिल महिला की सहेली और उसके पति की तलाश अभी भी जारी है.

प्रेमी की हत्या कर सहेली के घर दफनाया प्रेमी की हत्या कर सहेली के घर दफनाया
सुनील कुमार यादव
  • प्रतापगढ़,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की एक महिला की करतूत से उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा की पुलिस हैरान है. जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा निवासी विनोद और उसकी पत्नी पुष्पा हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करते थे. वहां पुष्पा का बिहार के मुनियारी डेम निवासी शिवनाथ (45) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुष्पा शिवनाथ से पीछा छुड़ाना चाहती थी.

Advertisement

एक महीने पहले पुष्पा कंपनी से छुट्टी लेकर घर चली आई और कुछ दिनों बाद प्रेमी शिवनाथ भी सुवंसा आ गया. पुष्पा ने उसे अपनी सहेली पूनम के घर ठहराया. पुष्पा ने अपने पति विनोद, सहेली पूनम और उसके पति चिंतामणि की मदद से शिवनाथ की गला रेतकर हत्या कर दी. फिर शव के तीन टुकड़े कर पूनम के घर के पीछे दफना दिया.

 घटना को अंजाम देने के बाद विनोद और पुष्पा फिर से गुरुग्राम नौकरी करने चले गये. शिवनाथ के गायब होने पर बिहार  से उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. एक सप्ताह पहले हरियाणा के सतर थाने की पुलिस ने पुष्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें वह टूट गई और हत्या की बात स्वीकार कर ली. 

 हरियाणा के सतर थाने की पुलिस पुष्पा को लेकर फतनपुर पहुंची. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस ने पूनम के घर में दफनाए गए शिवनाथ का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूनम के घर से ही हत्या में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया. वहीं मृतक के बेटे का आरोप है पिता को कई टुकड़े में काट कर हत्या कर दी गई. मृतक को पुष्पा ने फंसा लिया गया था. उनसे कई हजार रुपये भी लिए थे. शादी के बहाने घर बुला कर पिता शिवनाथ की पुष्पा ने हत्या कर दी.

Advertisement

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने  बताया कि हत्यारोपी पुष्पा और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं घटना में शामिल पूनम और चिंतामणि फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement