
प्रयागराज के फाफामऊ पुल पर आज तड़के दो ट्रक आपस में टकरा गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. दोनों ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक पुल की रेलिंग पर लटक गया और दूसरा पुल के नीचे गिर गया. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मरने वालों में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर व एक बाइक सवार शामिल है.
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर हिमांशु साहू और हेल्पर अंशु साहू के साथ ही बाइक सवार बजरंग बहादुर सिंह की मौत हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान पुल के दोनों तरफ भीषण जाम भी देखने को मिला. इस एक्सीडेंट में एक ट्रक पुल से करीब 30 फुट नीचे गिर गया था. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
हादसे में जान गंवाने वाले हिमांशु और अंशू, लखनऊ के रहने वाले हैं, जबकि बाइक सवार बजरंग बहादुर सिंह प्रयागराज का ही रहने वाला है. तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस से ट्रक को हटा दिया गया है और रेलिंग के मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है.