Advertisement

महाकुंभ: महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने 6 और IPS अफसर पहुंचे प्रयागराज

महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर योगी सरकार अलर्ट हो गई है. आखिरी स्नान पर प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए लखनऊ से 6 और अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है.

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने 6 और IPS अफसर पहुंचे प्रयागराज महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने 6 और IPS अफसर पहुंचे प्रयागराज
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर योगी सरकार अलर्ट हो गई है. जिसके तहत प्रयागराज में 6 और आईपीएस अफसर भेजे गए हैं. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से एक एडीजी और पांच आईजी को प्रयागराज कुंभ मेला में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भेजा गया है.

एडीजी पीएसी सुजीत पांडे के साथ-साथ IG चंद्र प्रकाश, प्रीतेंद्र सिंह, राजेश मोदक और मंजिल सैनी को भी यातायात व्यवस्था के लिए लगाया गया है. हर अफसर को अलग-अलग रूट की जिम्मेदारी दी गई है. एडीजी पीएसी सुजीत पांडे प्रयागराज- मिर्जापुर राजमार्ग की व्यवस्था संभालेंगे. जबकि आईपीएस चंद्र प्रकाश प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का ट्रैफिक देखेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगा जाम

आईजी मंजिल सैनी को सौंपी गई इस रूट की जिम्मेदारी

आईजी प्रीतिंदर सिंह प्रयागराज-रीवा राजमार्ग का ट्रैफिक संभालेंगे. वहीं आईजी राजेश मोदक प्रयागराज के शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक को संभालेंगे. इसके अलावा विजिलेंस में आईजी मंजिल सैनी लखनऊ और अयोध्या-प्रतापगढ़ रूट के ट्रैफिक को संभालते दिखेंगी. प्रयागराज की ओर आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी पुलिस के सीनियर अफसर को दी गई है. 

आपको बता दें कि प्रयागराज में हर दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते शहर में जाम भी लग रहा है. महाकुंभ में महाशिवरात्रि आखिरी स्नान होगा, ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो, इसलिए सरकार पहले से अलर्ट हो गई है. दावा किया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ आ सकती है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement