Advertisement

Prayagraj: अतीक अहमद ने जबरन सफाईकर्मी के नाम लिखाई थी करोड़ों की जमीन, अब गुर्गे बेचने के लिए दे रहे धमकी, FIR दर्ज

Prayagraj News: अतीक-अशरफ ने सफाईकर्मी के नाम करोड़ों की जमीन लिखाई थी, जिसको लेकर अब अतरसुइया थाने में माफिया भाइयों के चार गुर्गे नामजद किए गए हैं. 

अतीक अहमद और अशरफ अहमद अतीक अहमद और अशरफ अहमद
आनंद राज
  • प्रयागराज ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. पुलिस को एक ऐसा शख्स मिला है जिसके नाम पर माफिया भाइयों ने अपने गुर्गों के जरिए बेशकीमती जमीन गुंडई से लिखवाई थी. दरअसल, अतीक-अशरफ ने सफाईकर्मी के नाम करोड़ों की जमीन लिखाई थी, जिसको लेकर अब अतरसुइया थाने में माफिया भाइयों के चार गुर्गे नामजद किए गए हैं. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, सफाईकर्मी का काम करने वाले इस शख्स ने पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती सुनाई है. जिसके बाद पीड़ित के तहरीर पर माफिया अतीक के चार गुर्गों के खिलाफ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रयागराज के अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

प्रयागराज के गंगानगर इलाके के नवाबगंज थाना क्षेत्र के करेली निवासी श्यामलाल सरोज ने पुलिस को बताया कि वह अनपढ़ है और करीब 15 साल से करेली के रहने वाले जावेद खान और कामरान अहमद खान व फराज अहमद खान के यहां सफाई करने का काम कर रहा था था. 

आरोप है कि उन्होंने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के नाम पर डरा धमका कर श्यामलाल के नाम पर प्रयागराज में कई स्थानों पर जमीनों की रजिस्ट्री जबरदस्ती गुंडई से करा दी. इसमें इनके अलावा उनका एक और साथी भी शामिल था. 

Advertisement

होटल में जबरदस्ती बंद करने का आरोप

श्यामलाल ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसको होटल में जबरदस्ती बंद कर जमीन रजिस्ट्री कराई गई थी. अपहरण के बाद चौक इलाके के होटल में रखा गया था. अतीक और अशरफ के कहने पर उससे जबरन साइन कराते, कार से ले जाते फिर होटल में छोड़ देते.  

पीड़ित श्यामलाल के मुताबिक, माफिया के गुर्गे उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक के कागज़ भी अपने पास रखते थे. अतीक और अशरफ के मरने के बाद जावेद, कामरान, फराज व कुछ अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर होटल के कमरे में बंद कर मारपीट की और साथ ही जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने अतीक व अशरफ की बेनामी संपति बेचने के लिए दबाव भी बनाया. 

पुलिस ने जांच शुरू की 

मामले में डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस लगातार माफिया भाईयों के गुर्गों को तलाश रही है. उधर, अतीक की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है, उनकी भी तलाश जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement