Advertisement

जहां बीता माफिया अतीक अहमद का बचपन, शूटआउट के बाद वहां पसरा सन्नाटा, बात तक करने से बचते रहे लोग

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq ahmed) का बचपन प्रयागराज के चकिया इलाके के केसरिया गांव में बीता था. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद इस गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. गलियों कहीं कोई नजर नहीं आया. कुछ लोग दिखे तो वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

अतीक के गांव में पसरा है सन्नाटा. अतीक के गांव में पसरा है सन्नाटा.
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शूटआउट के बाद पूरे प्रयागराज में असर दिखा, लेकिन चकिया इलाके में मातम का माहौल था. अतीक अहमद की हत्या के बाद चकिया इलाके की केसरिया गांव में सन्नाटा छाया रहा. अतीक का घर कसारी मसारी के केसरिया गांव में है. इसी गांव में अतीक अहमद का बचपन बीता था. उसके पिता फिरोज अहमद ने जब चकिया वाला घर लिया तो केसरिया गांव को छोड़कर सभी चकिया में बस गए थे.

Advertisement

अतीक अहमद का पैतृक घर अभी भी प्रयागराज के कसारी मसारी के केसरिया गांव में है. हालांकि पिछले कई साल से इस घर में ताला पड़ा है. गांव के एक युवक का कहना है कि अतीक अहमद केसरिया गांव में स्थित अपने पैतृक घर में पिछले 28 साल से नहीं गया. हालांकि यह युवक कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचता रहा.

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का 4 दिन पहले प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पूरे प्रयागराज में किसी अनहोनी के डर से लोग अपने घरों में दुबक गए.

अतीक का पैतृक घर, जहां बीता अतीक का बचपन.

अतीक के शूटआउट के बाद प्रयागराज के चकिया इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आया. कुछ लोगों में अतीक की हत्या को लेकर गुस्सा भी नजर आ रहा था. अतीक के पैतृक गांव कसारी मसारी के केसरिया गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव के लोग कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे, वे कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

Advertisement

अतीक के लिए काम करने वाला गुड्डू मुस्लिम भी चकिया का निवासी

उमेश पाल शूटआउट के कई आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं. वहीं माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों में तीन आरोपी बचे हैं. इनमें कभी अतीक अहमद के लिए काम करने वाला गुड्डू बमबाज शामिल है. गुड्डू प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के चकिया का रहने वाला है.

पीडीए ने जारी किया है नोटिस, जल्द होगा एक्शन

गुड्डू बमबाज का घर कन्जेस्टेड गली में है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुड्डू के घर के एक हिस्से को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया है और जल्द ही उसे जमींदोज कर दिया जाएगा. वहीं गुड्डू मुस्लिम की एक जमीन और है, जिसकी अलग कहानी है. 

एक जमीन चकिया के चौराहे पर भी है, जो तकरीबन 80 वर्ग गज में है. इस जमीन को गुड्डू मुस्लिम ने कई साल पहले खरीदा था. इस पर मटन चिकन की दुकान खोल रखी थी, लेकिन कभी इस दुकान में एक होम्योपैथिक क्लीनिक हुआ करता था, जिसमें एक डॉक्टर बैठेते थे.

क्लीनिक के सामने खड़ी कर देता था गाड़ियां

प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के चकिया चौराहे पर गुड्डू मुस्लिम की मटन चिकन शॉप चलाता था, जिस पर उसके परिवार के लोग बैठते थे. जिस जमीन पर मटन चिकन शॉप खोली गई, उसमें कभी एक होम्योपैथ डॉक्टर बैठते थे. उनका यहां क्लीनिक था. उस समय गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के लिए काम करता था और वह उस क्लीनिक के सामने अक्सर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देता था, जिसकी वजह से क्लीनिक पर आने-जाने वालों को दिक्कत होती थी.

Advertisement

गुड्डू मुस्लिम से परेशान होकर डॉक्टर ने बेच दी थी जमीन

गुड्डू मुस्लिम का इलाके में दबदबा था, लिहाजा डॉक्टर डरते थे. इस बात से परेशान होकर डॉक्टर ने अपनी जमीन को दूसरे के नाम औने पौने दाम पर बेच दिया था. उसके बाद गुड्डू मुस्लिम ने उस तीसरे शख्स से जमीन खरीद ली और उस पर मटन चिकन शॉप खोल ली. अब पीडीए ने कार्रवाई का नोटिस इस दुकान पर चस्पा किया है.

नोटिस में कहा गया है कि इस निर्माण को क्यों न तोड़ा जाए, इसका जवाब मांगा है. यानी तय है कि संकरी गलियों में बुलडोजर भले ही जा पाए, लेकिन सड़क पर बने गुड्डू मुस्लिम के अवैध निर्माण पर पीडीए का बुलडोजर चल सकता है.

शनिवार रात कर दी गई थी अतीक और अशरफ की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement