Advertisement

'अतीक ने जो 3 करोड़ दिए थे उसका हिसाब करेंगे?' वकील पर रंगदारी का मुकदमा, सुनें Audio

अब अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज हुई है. मो. सईद की दुकान से विजय मिश्रा के घर ₹1,20,000 की प्लाई गई थी. उधार का पैसा मांगने पर विजय मिश्रा ने सईद अहमद को कथित तौर पर धमकाया और अतीक अहमद के 3 करोड़ रुपये का हिसाब करने की बात कही.

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर FIR अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर FIR
अरविंद ओझा/संतोष शर्मा
  • दिल्ली/प्रयागराज,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है, लेकिन उसकी करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अतीक अहमद के परिवार के बाद अब उसके वकील की भी मुश्किलें बढ़ गई है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज की गई है.

प्लाई और माइका व्यापारी मोहम्मद सईद ने प्रयागराज के अतरसुइया थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है. इससे पहले अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान उमेश पाल की हत्या में असद को फोन कर लोकेशन बताने में भी विजय मिश्रा का नाम लिया था. 

Advertisement

अब विजय मिश्रा पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज हुई है. मो. सईद की दुकान से विजय मिश्रा के घर ₹1,20,000 की प्लाई गई थी. उधार का पैसा मांगने पर विजय मिश्रा ने सईद अहमद को धमकाया और अतीक अहमद के 3 करोड़ रुपये का हिसाब करने की बात कही, जिसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है.

ऑडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि विजय मिश्रा, व्यापारी सईद को फोन करके कहते सुनाई दे रहे हैं, 'ये बताइए अतीक अहमद ने जो आपको 3 करोड़ दिए थे उसका हिसाब किताब करेंगे.' इस पर सईद कहता है कि हां कर लेंगे. हालांकि जो ऑडियो क्लिप सामने आया है, उसमें वकील विजय मिश्रा कोई धमकी देते हुए सुनाई नहीं दे रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद की हत्या के 3 दिन बाद ही अतीक के वकील विजय मिश्रा ने व्यापारी सईद को कॉल कर दिया था. इस बातचीत का जो ऑडियो सामने आया है, उसमें वकील विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद के दिए हुए 3 करोड़ रुपये का हिसाब किताब मांग रहे हैं, जबकि सईद कहता है कि हां हिसाब-किताब कर लेंगे.

Advertisement

खैर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर दर्ज हुई एफआईआर के चलते प्रयागराज में वकीलों ने न्यायिक कार्य का बॉयकॉट कर दिया है. जिला अधिवक्ता संघ की तरफ से आज प्रयागराज जिला कोर्ट में वकीलों ने विरोध में बॉयकॉट का एलान किया. वकीलों का कहना है कि विजय मिश्रा पर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement