
प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला बीटेक छात्र लारेब हाशमी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस से एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी थी. फिलहाल, लारेब के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है. परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है. यूपी एटीएस को भी जांच-पड़ताल के लिए लगाया गया है. इस बीच लारेब हाशमी ने बताया कि आखिर किसलिए उसने कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था. साथ ही धार्मिक नारे लगाते हुए वीडियो बनाने के पीछे क्या मकसद था.
बता दें कि इंजीनियर लारेब हाशमी का इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है. इसी अस्पताल में घायल कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा का इलाज भी चल रहा है. इस बीच आरोपी लारेब ने पुलिस की पूछताछ में कई सवालों के जवाब देते हुए वारदात के पीछे की वजह बताई है.
बस कंडक्टर पर हमला क्यों किया?
इस सवाल के जवाब में लारेब हाशमी ने कहा- पब्लिकली तौर पर उसने जातिसूचक शब्द बोले थे. डायरेक्ट हमसे नहीं कहा था, दूसरों से कहा था. इसी वजह से गुस्सा चढ़ गया.
धार्मिक नारे क्यों लगाए?
ये नारे उनके (कंडक्टर) लिए नहीं था. ये गुस्ताख़ लोगों के लिए था. गुस्सा चढ़ा था उनपर. उनके लिए बोले थे. योगी और मोदी के लिए इसलिए बोले क्योंकि ये लोग गुस्ताख़ लोगों को बचा रहे हैं?
पाकिस्तानी मौलाना हुसैन रिजवी से क्या कनेक्शन है?
इसपर लारेब हाशमी ने जवाब दिया- वो बरेलवी हैं, इसलिए उनको मानते हैं. फॉलो करते हैं. वो पंजाबी भी बोलते हैं. उनकी विचारधारा हम लोगों से मिलती है. पर्सनली नहीं जानते बस इंटरनेट पर देखा था. उनके वीडियो में गुस्ताख लोगों को पैगाम देने की कोशिश की गई है. उन्होंने नबी के सम्मान में बात की थी.
पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की?
इसपर लारेब ने कहा कि मुझे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. मैंने अपना बदला पूरा कर लिया है. अब सुकून से सो सकूंगा. गौरतलब है कि पुलिस हिरासत में लारेब बहुत बेबाकी से अपने जवाब दे रहा था.
वीडियो क्यों बनाया?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब लारेब से जब पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला करने के बाद वीडियो क्यों बनाया तो इस पर लारेब ने कहा- उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी. उसने कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे हैं. ये बात मुझे बहुत बुरी लगी. इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला कर दिया. मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके.
फिर जब पुलिस ने पूछा कि वारदात को अंजाम देते वक्त तुम्हें डर नहीं लगा? तो इस पर लारेब ने कहा- हमने बहुत डर कर रह लिया. इसलिए ये काफिर कुछ भी बोल देते हैं. हमारे साथ जुल्म करते हैं. मेरा बदला पूरा हुआ.
पाकिस्तानी मौलाना और अतीक अहमद से था प्रेरित
पुलिस से पूछताछ में बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता खादिम मौलाना हुसैन रिजवी की आइडियोलॉजी को मानता है. वो उनके वीडियो देखता रहता है. उसने स्वीकार किया कि धार्मिक कट्टरता के चलते ही उसने कंडक्टर पर हमला किया था.
इससे पहले लारेब ने ये भी कहा था कि वो बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है. उसकी तरह नाम कमाना चाहता है. दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है. यही वजह है कि उसने अतीक की तरह अपने सिर पर सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया था. उसकी हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था.