Advertisement

प्रयागराज में अराजकतत्वों का आतंक... लगातार तीन बम फेंककर फैलाई दहशत, CCTV में कैद हुई वारदात

यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में अराजकतत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से एक बंद दुकान पर लगातार तीन बम फेंके, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. देर रात हुए इस हमले से स्थानीय लोग भयभीत हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में लगी हुई है.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी. (Screengrab) सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी. (Screengrab)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अराजकतत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से एक बंद दुकान पर लगातार तीन बम फेंके, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. देर रात हुए इस धमाके से स्थानीय लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के एक जनरल स्टोर की बंद दुकान के पास हुई. यहां दुकान को निशाना बनाते हुए लगातार तीन बम फेंके गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार आरोपी दुकान के पास पहुंचते हैं. उनमें से एक बाइक से उतरता है और दुकान पर निशाना साधते हुए बम फेंकता है. जैसे ही दुकान पर धमाका होता है, आरोपी बाइक पर बैठकर तुरंत मौके से फरार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: जालंधर में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड हमला, पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

स्थानीय लोगों का कहना है कि बम फेंकने की यह घटना देर रात हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है. हालांकि, इस घटना के पीछे आरोपियों की मंशा क्या थी और किन लोगों ने इसे अंजाम दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. अराजक घटना को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement