Advertisement

अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, दुकानों पर चला बुलडोजर

प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गे की दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि दुकानों की कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये है. अतीक के इस गुर्गे पर पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो जेल में है.

अतीक के गुर्गे की दुकान पर चला बुलडोजर अतीक के गुर्गे की दुकान पर चला बुलडोजर
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे की दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. ये दुकानें अतीक के बेटे अली अहमद के दोस्त फैज भूरे के कब्जे में थीं. इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये है. दो बुलडोजर की मदद से आधे घंटे में दुकानों को जमींदोज किया गया. इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी.

Advertisement

यूपी आवास विकास परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर श्यामलाल मौर्य ने बताया कि करेली इलाके में माफिया के गुर्गे की अवैध कब्जे पर बनी दो दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. ये दुकानें माफिया के बेटे अली अहमद के दोस्त के कब्जे में थीं. आवास विकास परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

कई मामले में दर्ज हैं एफआईआर

बता दें कि फैज भूरे के खिलाफ करेली थाने में 50 लाख की रंगदारी मांगने और अवैध कब्जे के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गजाला बेगम और उसके भाई दानिश शकील ने आरोप था कि अली के कहने पर फैज भूरे ने जमीन छोड़ने या 50 लाख की रंगदारी देने के लिए धमकाया था.
 
मारपीट की घटना में था शामिल

Advertisement

करेली में गजाला बेगम के नाम पर करोड़ों का प्लाट है. इसी प्लाट पर कब्जे और रंगदारी मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने कई धाराओं में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. फैज भूरे पूर्व में अतीक अहमद के साथ सैम हिग्गिनबॉटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना में भी शामिल था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement