Advertisement

Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलती मिली बेटी, गुस्साए मायके वालों ने फूंका घर, जिंदा जल गए सास-ससुर

प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में नवविवाहिता ससुराल में फंदे से लटकी मिली. इसकी खबर मृतका के घरवालों को हुई तो वो ससुराल पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने ससुराल वाले घर में आग लगा दी. जिससे सास-ससुर की मौत हो गई. एक घर से तीन लाशें निकली तो इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रयागराज: मृतका अंशिका अपने पति अंशु के साथ प्रयागराज: मृतका अंशिका अपने पति अंशु के साथ
आनंद राज
  • प्रयागराज ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

यूपी के प्रयागराज में नवविवाहिता की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के ससुराल में बवाल काट दिया. इस दौरान हुई आगजनी में सास-ससुर की मौत हो गई. एक घर से तीन लाशें निकलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ. 

Advertisement

घटना बीती रात (18 मार्च) की मुट्ठीगंज इलाके की है कि जब नवविवाहिता आंशिका केसरवानी का शव फंदे से लटका मिला. धूमनगंज के झलवा की रहने वाली आंशिका की शादी मुट्‌ठीगंज के व्यापारी अंशु के साथ हुई थी. अंशिका की मौत की खबर जैसे ही उसके घरवालों को मिली तो काफी संख्या में लोग अंशिका की ससुराल पहुंच गए, जहां ससुराल और मायके वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. 

परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर अंशिका की हत्या करने का आरोप लगाया. आरोप है कि इस बीच अंशिका के घर वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को उनके घर मे बंद कर आग लगा दिया. जिसमें दो लोगों (अंशिका के सास-ससुर) की मौत हो गई. 

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में प्रयागराज के डीसीपी (सिटी) दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस को रात 11 बजे कॉल मिली थी कि एक महिला जिसका नाम अंशिका केसरवानी है, उसने आत्महत्या कर ली है. मौके पर मायके और ससुराल पक्ष के दोनों लोग मौजूद थे. इसके बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग आपस मे झगड़ा कर रहे थे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि उसी के दौरान मायके पक्ष के द्वारा ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी गई. पुलिस के द्वारा इस घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 लोगों का रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद सुबह 3 बजे जब पूरे मकान को सर्च किया गया तो उसमें दो डेड बॉडी मिली. जिसमें एक बॉडी राजेन्द्र केसरवानी की है जो नवविवाहिता का ससुर है और दूसरी बॉडी शोभा देवी की है जो लड़की की सास है.

फिलहाल इन दोनों शवों को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी उच्चाधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है. शांति-व्यवस्था कायम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement