Advertisement

महाकुंभ जाने के लिए मची होड़... कानपुर, सतना और गया के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ही भीड़!

प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. जिसके चलते यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि बिहार, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से भरी पड़ी हैं.

महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों में मची होड़ महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों में मची होड़
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. जिसके चलते यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि प्रयागराज पहुंचने वाली हर ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. आलम यह है कि कानपुर, सतना, गया और दीन दयाल उपाध्याय जैसे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ ही भीड़ दिख रही है.  

Advertisement

कानपुर में खचाखच भरा रेलवे स्टेशन

कानपुर सेंट्रल पर कुंभ स्पेशल ट्रेन से भेजे गए यात्रियों से पूरा रेलवे स्टेशन खचाखच भरा हुआ है. यात्रियों को आगे जाने में परेशानी हो रही है. रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रियों को माइक्रोफोन के जरिए जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड, महाकुंभ से अबतक 1 करोड़ 55 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आया 7-8 करोड़ रुपये कैश चढ़ावा

मध्य प्रदेश के सतना में भी दिखी यात्रियों की भीड़

मध्य प्रदेश के सतना और रीवा स्टेशनों पर भी महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. यहां से चलने वाली रीवा-आनंद विहार ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में होड़ मची दिखी. इसके अलावा यहां से प्रयागराज होकर गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. वहीं, भीड़ के चलते कुंभ जाने वाली एक महिला बेहोश भी हो गई. 

Advertisement

बिहार के गया स्टेशन पर भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बिहार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम पहुंच रहे हैं. जिसके चलते बिहार के गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, स्टेशनों पर भगदड़ आदि जैसी घटनाएं  न होने पाए इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर लगाया गया है. 

चंदौली के दीन उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

चंदौली के दीन उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि रात 11:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी. यहां प्रयागराज जाने वाली लगभग हर ट्रेन में भीड़ दिखाई दे रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement