Advertisement

महाकुंभ में आंतकी हमले की धमकी के बीच रूसी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो गया था एक्सपायर

महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने मेला क्षेत्र से एक संदिग्ध रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. रूसी नागरिक का वीजा एक्सपायर मिला है.

तलाशी के दौरान गिरफ्तार रूसी नागरिक तलाशी के दौरान गिरफ्तार रूसी नागरिक
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने वाले इंस्टाग्राम व एक्स यूजर के खिलाफ मेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, तलाश अभियान के दौरान एक रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसका वीजा एक्सपायर मिला है. फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया है.

Advertisement

धमकी की वाली पोस्ट हुई डिलीट

आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में एफआईआर प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस के साथ ही साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया है. पुलिस उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी है. इसमें आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराएं लगाई गई हैं. उधर आरोपी इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से महाकुंभ को लेकर धमकी देने से संबंधित पोस्ट भी डिलीट कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: प्रयागराज ही नहीं, देश में तीन और शहरों में लगता है महाकुंभ, जानिए कब कितने साल में होता है आयोजन

एक हजार लोगों के मारे जाने की दी गई धमकी

आरोपी ने धमकी देते हुए कहा है कि 13 जनवरी को धार्मिक मण्डली के दौरान विस्फोट में कम से कम एक हजार लोग मारे जायेंगे. इस खबर के बाद मेले के अंदर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और पुलिस मेला क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चल रही है. पुलिस मेला क्षेत्र में एंट्री करने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रही है और उनके जरूरी कागजातों को देख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ-2025: पवित्रता का संकल्प, एकता की विरासत... जानिए पुराणों में क्या बताया गया है कुंभ स्नान का महत्व

15 दिनों से मेला क्षेत्र में रुका हुआ था गिरफ्तार रूसी नागरिक

महाकुंभ मेले में एक रूसी युवक अवैध तरीके से ठहरा हुआ था. पुलिस ने जब अभियान चलाया तो रूसी नागरिक भी पकड़ा गया. वीजा एक्सपायर होने के बाद भी वह मेले में रुका था. उसने सेक्टर नंबर-15 स्थित श्रद्धालु कैंप में ठिकाना बनाया था. मेला पुलिस ने पूछताछ के बाद अब उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया गया है. मेला क्षेत्र में संदिग्ध लगने पर पुलिस कर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो घबराने लगा.

जानकारी पर स्थानीय खुफिया एजेंसी के अफसर भी पहुंचकर पूछताछ किये. जांच पड़ताल में रूसी नागिरक ने अपना नाम आंद्रे पॉफकॉफ और खुद को रूस का नागरिक बताया है. दस्तावेजों की पड़ताल में मालूम हुआ कि वीजा सितंबर माह में ही एक्सपायर हो चुका है. वह पिछले 15 दिनों से मेला के सेक्टर नंबर-15 में ठहरा था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement