
पिछले 17 दिनों (13 जनवरी) से जारी प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार (28 जनवरी) देर रात अचानक भगदड़ मच गई. हादसा तब हुआ, जब तीर्थ क्षेत्र में मौजूद लोग संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. अचानक भगदड़ मचने से लोग हड़बड़ाकर भागने लगे, इस दौड़-भाग में जो गिरा वो फिर लंबे समय तक उठ नहीं पाया.
भीड़ लोगों को रौंदती रही और इस दौरान गिरने वाले लोग भीड़ की चपेट में आते रहे. हादसे के दौरान संगम नोज के पास चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. आइए आपको TIME LINE के जरिए समझाते हैं कि कब-कब क्या हुआ.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ हादसा: जब फंस जाएं भारी भीड़ में तो अपनाएं ये सर्वाइवल टेक्निक!
भगदड़ की पूरी TIME LINE
> रात 10 बजे से ही संगम पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी. प्रशासन चाहता था कि लोग आए स्नान करें और जाएं. लेकिन लोगों अमृत स्नान के चक्कर में लोग इकट्ठा होते चले गए. मौनी अमावस्या के पर्व पर अमृत स्नान के लिए हर कोई संगम नोज पर ही डुबकी लगाना चाहता था.
> लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. जो लोग मौनी अमावस्या पर ही स्नान करने के लिए आए थे, वे बैरिकेडिंग के किनारे पॉलिथीन बिछाकर लेटे हुए थे.
> प्रशासन ने सुबह 5 बजे से शुरू होने वाले अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए भी एक पूरा रास्ता रिजर्व कर रखा था. मंगलवार देर रात करीब 1 बजे से भीड़ को जिस रस्ते से स्नान के लिए जाना था, वहां भीड़ क्षमता से अधिक होने लगी.
> पुलिस प्रशासन इनको चिन्हित बैरिकेडिंग से ही घाट पर जाने और वापस करने की प्लानिंग में था. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा होकर बेकाबू हो गई कि लगभग 1.45 बजे से 2 बजे के बीच लोग अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग कूदकर संगम जाने लगे.
> बैरिकेडिंग कूदकर जाने में लोग उन परिवारों पर गिर गए जो वहां सो रहे थे, इसके बाद लकड़ी की बल्ली टूटी तो भीड़ अचानक लोगो की रौंदकर बढ़ने लगी.
> इसी भगदड़ में जो लोग सो रहे थे या स्नान करने जा रहे थे वो कुचल गए घायल हो गए. हालांकि, सूचना मिलने के 5 मिनिट में ही एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने में पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ और अमृत स्नान से जुड़ी सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, CM योगी से 4 बार की बात
हादसे के बाद क्या-क्या हुआ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 बार सीएम योगी से फोन पर बात की. उन्होंने राहत-बचाव कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.
- सीएम योगी ने बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालु संगम नोज पर जाने से बचें और जिस घाट पर हों वहीं स्नान कर लें.
- पहले खबर आई कि स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. हालांकि, बाद में रेलवे ने किसी भी ट्रेन को कैंसिल करने से इनकार कर दिया.
- 28 जनवरी की रात हुई भगदड़ के बाद अखाड़ों ने पहले अमृत स्नान न करने का फैसला लिया. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि वे स्नान करेंगे.
- विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय राउत सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने VIP लोगों को तरजीह देने का आरोप लगाया.