Advertisement

शादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... फुल फिल्मी है SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. इन दोनों की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. ज्योति बनारस की रहने वाली हैं, वहीं आलोक प्रयागराज के रहने वाले हैं.

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य. SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य.
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों की अब तक की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यूपी के बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्य बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता की एक चक्की की दुकान है. ज्योति बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन के दौरान ज्योति की शादी प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य से कर दी.

Advertisement

आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपनी ससुराल पहुंचीं तो आलोक ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर कुछ बनाने की सोची. यानी आप कह सकते हैं कि ये कहानी अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशम' की तरह है. उस दौरान आलोक को फोर्थ क्लास की नौकरी मिल गई थी.

जानिए कौन है ज्योति, पति और ससुर को दिया था सफलता का श्रेय

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. साल 2010 में ग्रेजुएशन करने के दौरान ज्योति की शादी हुई. शादी के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक ने ग्रेजुएशन पूरा होते ही ज्योति को प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई.

ज्योति पढ़ने में होशियार थीं. साल 2015 में ज्योति का पीसीएस में चयन हो गया, जिसमें 16वीं रैंक हासिल की थी. जब ज्योति सफल हुईं तो अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था.

Advertisement

ज्योति ने दो जुड़वां बेटियों को दिया जन्म

यूपी के बनारस की रहने वाली ज्योति पीसीएस बनने के बाद जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ज्योति की शादी के बाद दो जुड़वां बेटियां हुईं, जो ज्योति के साथ रह रही हैं.

आलोक के पिता अध्यापक थे, अब हो चुके हैं रिटायर

वहीं ज्योति के पति आलोक मौर्य के बात करें तो आलोक प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में तैनाती के दौरान रिटायर हुए. अब वह प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रह रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः SDM ज्योति मौर्य केस: क्या सच में 135 पत्नियों को UPPSC की तैयारी छुड़वाकर घर बुला लिया गया?

आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान पहली नौकरी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर मिल गई. आलोक ने पुलिस विभाग में भी नौकरी पाई था, लेकिन किसी कारणवश ज्वाइन नहीं की. आलोक मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग प्रतापगढ़ में तैनात हैं.

अब शादी का कार्ड हो रहा है वायरल

Advertisement

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है. इसमें एक शादी का कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने ला दिया है. इस शादी के कार्ड में आलोक ने अपने आप को जिला पंचायत अधिकारी के तौर पर दिखाया है. वहीं ज्योति का कहना है कि इनके पति ने उनसे अधिकारी बताकर शादी की थी, लेकिन सच्चाई कुछ और निकली.

आलोक ने कहा- शादी का कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया

वहीं ज्योति के पति आलोक का कहना है कि यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है, क्योंकि जब शादी हुई थी, तब ये अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. आलोक का यह भी कहना है कि मुझ पर इल्जाम लगाने के लिए उनकी पत्नी के पास कोई एलिमेंट नहीं है तो शादी कार्ड को जरिया बना रही हैं. शादी के कार्ड में तारीख, दिन, नाम व पता तो सही है, लेकिन मेरे नाम के नीचे लिखा गया अधिकारी सही नहीं है.

ज्योति के और प्रेमी पर आलोक ने लगाया है ये आरोप

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने बरेली में तैनात पत्नी ज्योति मौर्य (पीसीएस अधिकारी) और ज्योति के प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. आलोक ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष के साथ अफेयर चल रहा है. साल 2020 में पत्नी ज्योति होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई थी, इसके बाद से वह मुझसे दूर होती चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement