Advertisement

'सीनियर्स ने 48 घंटे खड़ा रखा, महिला दोस्त ने अचानक बात करना किया बंद'...प्रयागराज में डॉक्टर की मौत पर बहन ने खड़े किए कई सवाल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमएस छात्र डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसको लेकर बहन डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव ने सवाल उठाया है और तीन सीनियर डॉक्टरों पर FIR दर्ज कराई है.

मृतक डॉक्टर कार्तिकेय मृतक डॉक्टर कार्तिकेय
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमएस छात्र डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत हो गई थी. उनकी डेडबॉडी कार में मिली थी. इसको लेकर डॉक्टर की बहन ने तीन डॉक्टरों पर FIR दर्ज कराई है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को सोमवार को दी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज जूनियर डॉक्टर डेथ: सुसाइड और मर्डर के बीच उलझा केस, 3 डॉक्टरों के खिलाफ FIR

Advertisement

सीनियर छात्र पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मृतक डॉक्टर की बहन डॉ. अदिति श्रीवास्तव की शिकायत पर एसआरएन अस्पताल के डॉ. शिवम गुप्ता, डॉ. सचिन यादव और डॉ. अनामिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. डॉ. की बहन ने दूसरे वर्ष के एक सीनियर छात्र पर शारीरिक और मानसिक शोषण का भी आरोप लगाया है. 

मामले में पुलिस ने पहले बताया था कि ऑर्थोपेडिक्स के दूसरे वर्ष के 28 वर्षीय एमएस छात्र डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव शनिवार रात मोतीलाल नेहरू मेडिकल से संबद्ध एसआरएन अस्पताल में अपनी कार में मृत पाए गए थे. एसीपी कोतवाली मनोज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

ममले में डीसीपी भारती ने सोमवार को बताया कि मृतक कार्तिकेय श्रीवास्तव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. एफआईआर में डॉ. अदिति श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उनका भाई जूनियर रेजिडेंट था और उसका द्वितीय वर्ष का सीनियर शिवम गुप्ता उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में डॉक्टर ने की आत्महत्या, कार में मिला शव

गर्लफ्रेंड ने अचानक बात करना कर दिया था बंद

कार्तिकेय ने इस बारे में कई बार एसोसिएट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स) सचिन यादव से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायत के मुताबिक यह जानते हुए कि कार्तिकेय के पैर में समस्या है. बावजूद इसके सचिन यादव ने उसे 36 से 48 घंटे तक खड़ा रखा. इसके अलावा अनामिका नाम की एक लड़की, जो वर्तमान में जूनियर रेजिडेंट (नेत्र रोग) है. वह एक साल से कार्तिकेय की दोस्त थी और उसने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया था.

जब कार्तिकेय ने इस बारे में अनामिका से बात की तो उसने बताया कि वह किसी और के साथ है. हालांकि इसके बाद कार्तिकेय ने कभी उसे फोन नहीं किया लेकिन अनामिका समय-समय पर उसे फोन करती रहती थी. ऐसे में कार्तिकेय की बहन ने शिकायत में संदेह जताया है कि अनामिका के दोस्त ने उससे छुटकारा पाने के लिए कार्तिकेय की हत्या की होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement