Advertisement

Prayagraj Nagar Nigam Chunav Prinam 2023 Live: प्रयागराज में अतीक के वार्ड से सपा की जीत, BJP का ऐसा रहा हाल

Prayagraj Nagar Nigam Election Result 2023 Live: अतीक अहमद के वॉर्ड में सपा प्रत्याशी की जीत हुई है. प्रयागराज मंडल में प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. इसमें से प्रयागराज नगर निगम है, जबकि बाकी तीन जिलों में नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटें हैं.

विजयी सपा कैंडिडेट जहां आरा विजयी सपा कैंडिडेट जहां आरा
aajtak.in
  • प्रयागराज ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Prayagraj Mayor Result: प्रयागराज नगर निगम में इस बार 15,69,774 लोगों में से मात्र 4 लाख 94 हजार 471 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस लिहाज से देखा जाए तो महज 31.45 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. साल 2017 में भी प्रयागराज में सबसे कम मतदान हुआ था.

Live Update

- अतीक अहमद के वॉर्ड से सपा प्रत्याशी की जीत हुई है. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जहां आरा ने 2057 वोट से जीत हासिल की है. अतीक अहमद का घर इसी वॉर्ड में आता है.

Advertisement

- प्रयागराज नगर निगम का हाल

पांच रांउड के गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.

- बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 33976 वोट पाकर पहले स्थान पर.

- सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 15549 वोट पाकर दूसरे स्थान पर.

- प्रयागराज के 18 वार्ड पर बीजेपी आगे चल रही है, 11 पर सपा, 7 पर बसपा, 7 पर कांग्रेस है.

- माफिया डॉन अतीक अहमद के प्रभाव वाले इलाके में सपा को बढ़त मिली हुई है. बीजेपी यहां से पिछड़ी हुई है. अतीक के प्रभाव वाले सभी इलाकों में बीजेपी पीछे है सपा प्रत्याशी आगे है. बता दें कि, अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

- कौशाम्बी में पहले राउंड की गिनती पूरी 

जिले का नाम - कौशांबी

नगर पंचायत का नाम - सिराथू

पार्टी - बीजेपी आगे , बीजेपी - 2489, सपा -1609, बीजेपी 880 वोट से आगे

- प्रयागराज में वार्ड नंबर 81 की महिला प्रत्याशी ने वोटिंग मशीन की सील टूटने का आरोप लगाया है. महिला प्रत्याशी की मांग है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ियां हैं, लिहाजा फिर से इस मशीन पर चुनाव करवाया जाए. वही महिला की चिल्लाने के बावजूद वार्ड नंबर 81 टेबल नंबर 102 पर मतगणना नहीं रोकी गई है. 

Advertisement

प्रतापगढ़ की बेल्हा प्रतापगढ नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष पद की रेस में बीजेपी आगे चल रही है. 

कौशांबी की भरवारी नगर पालिक परिषद में बीजेपी को बढ़त मिली हुई है और मंझनपुर में भी बीजेपी लीड लिए हुए है.

- फतेहपुर में बीजेपी को बढ़त है और फतेहपुर की बिन्दकी में भी बीजेपी प्रत्याशी आग चल रहे हैं.

- शुरुआती गिनती के बाद प्रयागराज नगर निगम के मेयर पद के लिए बीजेपी के गणेश केशरवानी आगे चल रहे हैं.

8AM: वोटों की गिनती शुरू

4 लाख 94 हजार लोगों ने डाला था वोट

प्रयागराज मंडल में प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. इसमें से प्रयागराज नगर निगम है, जबकि बाकी तीन जिलों में नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटें हैं. जिला प्रशासन ने प्रयागराज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 

प्रयागराज में नगर निगम के लिए पहले चरण में यूपी के 8 मंडलों के साथ मतदान हुआ था. इसमें कुल 31.45% प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण के चुनाव में सबसे कम मतदान प्रयागराज में ही हुआ. यहां से मेयर पद के लिए 21 प्रत्याशी, तो 100 वार्डों के लिए 921 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रयागराज में मुकाबला त्रिकोणीय रहा. यहां बीजेपी, सपा और बसपा में कांटे की टक्कर है.

Advertisement

इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, तो समाजवादी पार्टी से अजय श्रीवास्तव मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस से प्रभा शंकर मिश्र, बसपा से सईद अहमद, आप से मो. कादिर के अलावा 12 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी के 760 नगर निकायों में मतगणना आज, चुनाव परिणाम यहां देखें Live 

साल 2017 में इस सीट पर भाजपा के अभिलाष गुप्ता ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी, इससे पहले उन्होंने 2012 में भी यहां से मेयर पद का चुनाव जीता था. साल 2017 में अभिलाष गुप्ता ने सपा के उम्मीदवार विनोद चंद्र दुबे को हराया था.

क्यों खास है प्रयागराज

प्रयागराज ने ही देश को दो प्रधानमंत्री दिए थे. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने यहीं से अपना संसदीय चुनाव जीता था. इसके अलावा हाल में ही उमेश पाल हत्याकांड के वजह से प्रयागराज चर्चा में था. इस हत्याकांड के कारण बसपा ने शाइस्ता परवीन को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया, क्योंकि शाइस्ता और उसके पति अतीक अहमद पर ही उमेश की हत्या के आरोप लगे थे. हालांकि, कुछ दिन पहले ही अस्पताल ले जाते वक्त अतीक अहमद की तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

UP निकाय चुनाव की हर सीट के परिणाम का अपडेट यहां देखें:- 

नगर निगम चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

नगर पालिका चुनाव परिणाम के लिए क्लिक करें 

नगर पंचायत चुनाव परिणाम के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement