Advertisement

रोड, बस, ट्रेनें सब पैक! AC कोच की हालत जनरल से भी बदतर... महाकुंभ की मुश्किलों भरी यात्रा की ग्राउंड रिपोर्ट

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते पूरा शहर जाम हो गया है. यहां तक की ट्रेन के एसी कोच भी जनरल डिब्बे में तब्दील हो गए हैं.

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी फुल, AC कोच बने जनरल प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी फुल, AC कोच बने जनरल

प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लोग प्रयागराज बस और पर्सनल वाहन और ट्रेन से आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान बस और अन्य पर्सनल वाहन से आने वाले यात्रियों को जहां जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. वहीं, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh Jam News) के आसपास के जिलों जैसे, बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, सतना और रीवा के स्टेशन फुल हैं. यात्रियों को स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इसके अलावा जिन लोगों का टिकट कन्फर्म हैं, उन लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि सेकेंड एसी और थर्ड एसी भी जनरल कोच बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में महाभीड़... 15-15 KM तक गाड़ियों की लंबी लाइनें, दिन हो या रात, सड़क हो या गली कहीं भी नहीं राहत

इसके अलावा महाकुंभ पहुंचने के लिए जिन लोगों को ट्रेन के यात्री कोच में सीट नहीं मिल रही है, वे लगेज कंपार्टमेंट में घुस जा रहे हैं.  जिसके चलते रेलवे अधिकारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर आजतक की टीम ने कानपुर से ग्राउंड रिपोर्ट (Prayagraj Mahakumbh Crowd Ground Report) भी की है. आइए देखते हैं...

Advertisement

 
आजतक की टीम सुबह 3 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में स्थिति का जायजा लिया. यह ट्रेन यात्रियों से भरी पड़ी थी. वहीं, महिलाएं और बच्चे ट्रेन के अंदर जाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें फर्श पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. ट्रेन के अंदर जाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों ने आज तक को बताया कि सड़कें जाम हैं, इसलिए हमने ट्रेन चुनी. हमारे पास सड़क से यात्रा करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. लेकिन हमें स्पेशल ट्रेनों का लाभ नहीं मिला  और यहां कि स्थिति बदतर है.

व्यवस्था से संतुष्ट नहीं ट्रेन यात्री

आजतक की टीम को महाकुंभ स्पेशल से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि वे सरकार द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि रूटीन वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. वहीं, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में उन्हें घंटों खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हो जाएं सावधान, जगह-जगह लगा तगड़ा जाम

रीवा तक लगा जाम

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी होने की बजाय लगातार इजाफा हो रहा है. रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है. हालात यह है कि 15 किमी का लंबा जाम लगा हुआ है. दूर-दूर से आए तीर्थयात्री वाहनों में फंसे हुए है. चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक भीड़ जमा हो गई है.

Advertisement

रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर से आगे का रास्ता बंद है. भीड़ बढ़ने पर चाकघाट, श्रीयुत कालेज गंगेव और बेला में वाहनों को रोक दिया है. प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क कर सड़कों पर गुंजाइश बनने के बाद धीरे-धीरे वाहन छोड़े जा रहे हैं. हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले रूट और आने वाले मार्ग दोनों पर वाहनों की बड़ी संख्या जमा हो गई है. कलेक्टर और एसपी ने मनगवां और गंगेव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

14 फरवरी तक बंद किया गया संगम स्टेशन 

भीड़ को देखते हुए 14 तारीख तक प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर रेलवे की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन आज दिनांक 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement