Advertisement

उमेश पाल मर्डर केस... बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर बड़ी कार्रवाई, शूटर साबिर पर भी एक्शन

उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने गुड्डू बमबाज और साबिर के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-83 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही मुनादी भी कराई है. इससे पहले पुलिस दोनों आरोपियों के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-82 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी लगा चुकी है.

गुड्डू मुस्लिम. (फाइल फोटो) गुड्डू मुस्लिम. (फाइल फोटो)
आनंद राज
  • प्रयागराज ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हत्याकांड में आरोपी कई आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. मगर, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इन पर पांच-पांच लाख का इनाम है. अब पुलिस ने गुड्डू बमबाज और साबिर के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-83 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही मुनादी भी कराई है. 

Advertisement

इससे पहले पुलिस दोनों आरोपियों के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-82 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी लगा चुकी है. तब पीडीए (Prayagraj Development Authority) ने भी नोटिस चस्पा कर मकान को सील किया था. अब शहर के चकनिरातुल इलाके में गुड्डू मुस्लिम के घर पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है.

गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलने में ये दिक्कत

मगर, इसमें एक दिक्कत ये है कि गली संकरी होने की वजह से बुलडोजर वहां तक नहीं पहुंच सकता. इस वजह से घर गिराने के लिए पीडीए को कुछ दूसरा रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस रिकॉर्ड में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अतीक के बेटों का मददगार और शाइस्ता का राजदार

उसे बम बनाने का मास्टर कहा जाता है. उमेश पाल हत्याकांड में भी उसने बमबाजी की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. वो अतीक अहमद के बेटों की आर्थिक मदद करने के अलावा शाइस्ता परवीन का राजदार भी है. दूसरी ओर उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी साबिर के मरियाडीह स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. 

Advertisement

जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

शबीर भी प्रयागराज शूटआउट में गोलियां चलाते हुए नजर आया था. बता दें कि पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में 6 वांटेड के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से इश्यू कराया है. इसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हुआ है. प्रयागराज धूमनगंज थाना पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों की संपत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई कर सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement