Advertisement

प्रयागराज: मिलिए महाकुंभ में आए रुद्राक्ष बाबा से और जानिए नागा बनने का रहस्य!

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और उसमें हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से साधु और संन्यासी आ रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा हैं, दिगंबर विजय पुरी बाबा जिन्होंने अपने पूरे शरीर को रुद्राक्ष की मालाओं से ढक रखा है.

महाकुंभ:दिगंबर विजय पुरी महाकुंभ:दिगंबर विजय पुरी
कुमार अभिषेक
  • प्रयागराज,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की शुरुआत तो 13 जनवरी से होगी, लेकिन आस्था का रंग अभी से महाकुंभ में बिखरने लगा है. एक तरफ जहां महाकुंभ में देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु संन्यासियों का आगमन शुरू हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ नागा साधु ने भी अपनी धूनी रमा ली है.

महाकुंभ में हमारी मुलाकात एक ऐसे ही नागा संन्यासी से हुई, जिन्होंने अपने शरीर को रुद्राक्ष की मालाओं से ढक रखा है. बाबा का दावा है कि इन्होंने अपने मुकुट और शरीर पर कुल सवा लाख रुद्राक्ष धारण किए हैं. दिगंबर विजय पुरी नाम की यह नागा साधु मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से महाकुंभ में पहुंचे हैं.

Advertisement

'रुद्राक्ष से मन को शांति मिलती है'
रुद्राक्ष वाले नागा साधू दिगंबर विजय पुरी ने अपने शरीर पर इतना रुद्राक्ष धारण करने के संदर्भ में बताया कि रुद्राक्ष मालाओं से मेरे मन को शांति मिलती है. इसलिए मैंने रुद्राक्ष धारण किया है. उन्होंने बताया कि नागा साधुओं का वस्त्र आवरण भस्म ही होता है. उन्होंने आगे बताया कि वह पूरे महाकुंभ के दौरान यहां पर स्नान ध्यान, भजन और तपस्या करेंगे.

'हमारा जीवन आनंद से भरा है'

दिगंबर विजय पुरी ने बताया कि नागा साधु बनने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है, और 12-13 साल के कठिन परिश्रम के बाद नागा साधु बनते हैं. दिगंबर विजयपुरी ने बताया कि हमारा जीवन बहुत ही अच्छा जीवन है. हम भजन कर रहे हैं, आनंद ले रहे हैं इसी में हमारा सारा सुख है. हम लोगों का नियम और नीति यही है कि हम कपड़े धारण नहीं कर सकते.

Advertisement

भस्म ही हमारा आवरण है और यही हमारी परंपरा है. हमने अपने शरीर पर 35 किलो का रुद्राक्ष धारण किया है और मैं हमेशा ही इसे धारण किए रहता हूं. उन्होंने आगे बताया कि हम समस्त योनियों से मुक्ति पाने के लिए नागा साधु बने हैं. हमने यह वीणा इसलिए उठाया है कि बार-बार जन्म मृत्यु से मुक्ति मिल जाए. 

दीक्षा अकेले दी जाती है
नागा बनने की प्रक्रिया के बारे में विजय गिरी ने बताया कि नागा बनने के बड़े ही गुप्त नियम होते हैं . रात में दो से ढाई बजे के बीच दीक्षा दी जाती है. उस समय पर वहां कोई भी नहीं होता है और यह कार्यक्रम 48 घंटे तक लगातार चलता है. दिगंबर विजय गिरी ने बताया कि वासना की मुक्ति के लिए इस पर विजय प्राप्त करना पड़ता है और मन को मारना पड़ता है, क्योंकि मन तो बहुत चंचल है.

उन्होंने कहा कि मको मन को मार कर सात्विक जीवन जीना है. दिगंबर विजय गिरी ने बताया कि वासना से मुक्ति के लिए आयुर्वेद की औषधि पिलाई जाती है. पहले तो शारीरिक रूप से झटका दिया जाता था लेकिन इस प्रक्रिया में कई लोगों की मौत हो जाती थी, इसलिए अब आयुर्वेदिक दवा पिलाई जाती है और यह औषधि संस्कार के समय पर दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement