Advertisement

महाकुंभ 2025: भारी भीड़ के चलते बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन, अब यहां से ट्रेन ले सकेंगे श्रद्धालु

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा. रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के तहत यह कदम उठाया है और स्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को दोबारा खोला जाएगा.

प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब. (फाइल फोटो). प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब. (फाइल फोटो).
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अपार भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. वहीं, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

प्रशासन के मुताबिक, स्टेशन पर अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोला जाएगा.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अलग-अलग पार्किंग, भव्य फूड कोर्ट और टेंट सिटी… महाकुंभ में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान पर्वों के लिए क्या हैं खास तैयारियां?

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अन्य प्रबंधों पर भी विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के तहत यह कदम उठाया है और स्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को दोबारा खोला जाएगा.

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा

बता दें कि महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार उमड़ रहा है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है, जिससे कई अप्रत्याशित दृश्य सामने आ रहे हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला नजारा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर ही यात्रियों ने कब्जा कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement