Advertisement

प्रयागराज: फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुईं SDM ज्योति मौर्य, पति आलोक बोले- समझौता करने को तैयार

प्रयागराज फैमिली कोर्ट में आज एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की पेशी थी. आलोक तो कोर्ट में पेश हुए. लेकिन ज्योति अदालत में पेश नहीं हुईं. कोर्ट में आलोक ने कहा कि उन्हें उनकी बेटियों से मिलने दिया जाए. वह ज्योति के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं. वहीं, उन्होंने मनीष दुबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.

मनीष दुबे, आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य (फाइल फोटो) मनीष दुबे, आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के परिवार का मामला परिवारिक कोर्ट (Family Court) पहुंच गया है. आज यानि मंगलवार के दिन दोनों को प्रयागराज (Prayagraj) के फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिये बुलाया गया था. लेकिन ज्योति मौर्य कोर्ट में पेश नहीं हुईं. जबकि, आलोग मौर्य अदालत में पेश हुए. ज्योति के वकील ने उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी.

Advertisement

एसडीएम के पति आलोक मौर्य ने कोर्ट में कहा कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाए. आलोक चाहते है कि बेटियां उनके पास रहें. साथ ही मनीष दुबे पर सख्त कार्यवाई की भी आलोक ने मांग की. उनका कहना है कि जो आरोप मनीष पर लगाए गए थे, वो उनमें दोषी पाए गए हैं. 

आलोक ने कहा, ''मनीष पर सख्त कार्रवाई हो जिससे किसी और का परिवार ने बिखरे.'' साथ ही ज्योति मौर्य के लगाए गए आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

दरअसल, एसडीएम ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है.

Advertisement

बता दें, पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई. वहीं, आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ज्योति मौर्य ने पति आलोक और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया.

मनीष दुबे हो सकते हैं सस्पेंड


वहीं, SDM ज्योति मौर्य  के साथ व्हाट्सएप चैट लीक (WhatsApp Chat Leak) होने के बाद चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. आलोग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मनीष के खिलाफ विभाग जांच कर रहा था. मनीष विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं. डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है. जिसमें मनीष दुबे को सस्पेंड  करने की संस्तुति कर दी गई है.

2015 में पास की थी ज्योति ने UPSC की परीक्षा


आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की साल 2010 में शादी हुई थी. इसके बाद 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया, जिसमें ज्योति ने एसडीएम के पद पर 16वीं  रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. जबकि, पति आलोक कुमार मौर्य प्रतापगढ़ जिले में ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement