Advertisement

प्रयागराज: अस्पताल से नैनी जेल शिफ्ट किया गया लारेब हाशमी, घर पहुंची यूपी ATS की टीम, जानिए क्या खुलासे हुए

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले लारेब हाशमी को नैनी जेल शिफ्ट किया गया है. पुलिस एनकाउंटर में हाशमी के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन अब नैनी जेल अस्पताल में रखकर हाशमी का इलाज किया जाएगा. 

लारेब हाशमी को नैनी जेल शिफ्ट किया गया लारेब हाशमी को नैनी जेल शिफ्ट किया गया
संतोष शर्मा/पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

प्रयागराज में बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी छात्र लारेब हाशमी को नैनी जेल शिफ्ट किया गया है. पुलिस एनकाउंटर में हाशमी के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उसका स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां से उसे जेल भेजा गया है. अब नैनी जेल अस्पताल में रखकर उसका इलाज किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है. एसीजेएम कोर्ट ने कस्टडी रिमांड मंजूर की है. अभी तक अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन अब उसे नैनी जेल में भेज दिया गया है. 

लारेब हाशमी के बारे में हुआ ये खुलासा 

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बीटेक छात्र लारेब हाशमी वो सेल्फ रेडिकलाइज्ड हो गया था. जिहादी वीडियोज देखकर वो शरीयत लागू करने का हिमायती बन गया था. उसने पाकिस्तान के एक कट्टर मौलाना के वीडियोज को देखकर धार्मिक और उन्मादी नारे लगाए थे. हालांकि, हाशमी की कॉल डिटेल में किसी संदिग्ध से ज्यादा बात करने की पुष्टि नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: धार्मिक नारे, हुसैन रिजवी के वीडियो और कंडक्टर पर हमला... आखिर क्या हुआ था बस के अंदर, लारेब हाशमी ने खुद खोले राज

Advertisement

लेकिन घर पर वो अपने लैपटॉप और मोबाइल में सबसे ज्यादा जिहादी वीडियोज को ही देखता था. उसने वीडियो के मैसेज बॉक्स में कमेंट कर पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़ने की कोशिश की थी. हर 15 दिन में लारेब हाशमी अपनी सर्च हिस्ट्री क्लियर कर रहा था. फिलहाल, यूपी एटीएस उसके पास से जब्त किए लैपटॉप से डाटा रिकवरी करने में लगी हुई है. 

कौन है लारेब हाशमी? 

लारेब हाशमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है. वह प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. हाशमी के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. हाशमी दो भाईयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर है. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वह ससुराल में रहती है. परिवार में लारेब हाशमी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था. 

एटीएस ने उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है. उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही मोबाइल और कॉल डिटेल से और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. 

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन से पहले हाशमी का टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से विवाद हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए उसने कंडक्टर पर हमला कर दिया. हालांकि, बाद में उसने कंडक्टर पर कथित तौर पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement