Advertisement

जहां कभी माफिया अतीक का था कब्जा, वहां बने फ्लैट आज गरीबों को सौंपेंगे सीएम योगी

यूपी के प्रयागराज में जहां कभी माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था, वहां सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनवा दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक कार्यक्रम में 76 लोगों को आवास की चाबी सौंपने वाले हैं. एक फ्लैट की कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है. इसमें गरीबों को सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा.

सीएम योगी आज गरीबों को देंगे फ्लैट्स की चाबी. सीएम योगी आज गरीबों को देंगे फ्लैट्स की चाबी.
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर सरकार ने गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया है. इन आवासों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लाभार्थियों को आवंटित करने वाले हैं. सीएम योगी प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देंगे.

बता दें कि अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 76 फ्लैट्स का निर्माण कराया है. प्रयागराज के लूकरगंज में सितंबर 2020 में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से 15000 स्क्वायर फीट जमीन मुक्त कराई गई थी. उसी जमीन पर 4 मंजिला टावर में 76 फ्लैट्स तैयार हो चुके हैं. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि चार मंजिल की इमारत में तैयार किए गए फ्लैट्स में एक फ्लैट की कीमत 7.5 लाख रुपये रखी गई है. इसमें से लाभार्थी को सिर्फ 3.5 लाख रुपये देने होंगे. बाकी रकम लाभार्थी को सरकार की तरफ से सब्सिडी के लाभ के रूप में मिलेगी.

300 स्क्वायर फीट में बना है एक फ्लैट

फ्लैट को पाने के लिए 6030 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें 1600 आवेदन करने वाले पात्र मिले थे. इनमें से लॉटरी सिस्टम के जरिए चुने गए लोगों को आवास मिलेगा. आज सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे प्रयागराज के लूकरगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान लाभार्थियों को उनके फ्लैट की चाबी सौंपेंगे.

भगवा रंग से पेंट किए गए हैं फ्लैट

बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज के लूकरगंज में काफी जमीन पर कब्जा कर लिया था. इसको लेकर जब प्रशासन ने जांच कराई तो कब्जे का पता चला. इसके बाद जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई हुई. सरकार के आदेश पर प्रशासन ने 1731 वर्ग मीटर जमीन अतीक के कब्जे से छुड़ाई थी. यहां अब 76 फ्लैट्स तैयार हैं. सभी भगवा रंग से रंगे गए हैं. बीते दिनों इनकी लॉटरी इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में निकाली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement