Advertisement

बम फटा, धुआं-धुआं सड़क और भगदड़... उमेश पाल हत्याकांड के CCTV में जान बचाकर भागते दिखे लोग

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक और नया सीसीटीवी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दहशत फैलाने के लिए बीच रोड पर बम फेंका गया. बम फटते ही मौके पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि इससे पहले भी हत्याकांड से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV फुटेज. उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV फुटेज.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के दिन का एक और नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर बम फटने के बाद लोग जान बचाकर भागने लगे. ब्लास्ट के बाद उठे धुएं के बीच भगदड़ मच गई. रोड पर जैसे ही बम फटा तो धुआं-धुआं माहौल के बीच जमीन पर निशान पड़ गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई चपेट में नहीं आया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये वीडियो 24 फरवरी का है. इसी दिन बम और गोलियों से उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले से जुड़े कई सीसीटीवी सामने आए, जिसमें देखा गया कि किस तरह उमेश पाल पर हमला किया गया.

इसके बाद अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि घटना के दिन सड़क पर रोज की तरह लोगों की आवाजाही हो रही थी. इसी दौरान अचानक गुड्डू मुस्लिम ने दहशत फैलाने के लिए बीच सड़क पर एक बम फेंका. बम फटते ही सड़क पर धुआं उठने लगा और भगदड़ मच गई. लोग जान-बचाकर इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि उमेश पाल की हत्या को 23 दिन हो गए, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त दे दूर नजर आ रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

कौन है बमबाज गुड्डू मुस्लिम?

  • गुड्डू मुस्लिम कभी श्रीप्रकाश शुक्ल की परछाई बन गया था
  • साल 1997 में गुड्डू ने गेम टीचर फैड्रिक्स जे गोम्स की हत्या की थी
  • गुड्डू ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया था
  • जेल में बंद गुड्डू की अतीक अहमद ने जमानत कराई थी 
  • जमानत के बाद अतीक का गुर्गा बन गया
  • गुड्डू मुस्लिम के कई माफियाओं से संबंध
  • बिहार के माफियाओं से भी जुड़े तार
  • बम बनाने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम

आरोपियों पर पुलिस ने बढ़ा दी है इनाम की राशि

हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक शूटआउट के साजिशकर्ता के तौर पर सदाकत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि ड्राइवर अरबाज और विजय चौधरी नाम के एक शूटर को ढेर करने में कामयाब हुई है. लेकिन सच्चाई यही है कि इस केस के ज्यादातर शूटर अब भी पुलिस की रडार से बाहर हैं. इनमें असद, मोहम्मद गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर शामिल हैं. अब पुलिस ने इन पर इनाम की रकम बढ़ा कर पांच लाख कर दी है, लेकिन ये कहां छुपे हैं? फिलहाल इसकी कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के पास नहीं है.

साबरमती जेल में बंद है हत्याकांड का मास्टरमाइंड अतीक अहमद

साबरमती जेल में बंद उमेश पाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे गैंगस्टर अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई गैंगस्टर अशरफ के अब पुलिस के नाम से ही पसीने छूट रहे हैं. इस बीच पुलिस को पता चला है कि अतीक ने जेल से बैठे-बैठे से ही पिछले दिनों सूबे के एक प्रभावशाली राजनेता को फोन कर अपनी बात रखने की कोशिश की थी, लेकिन इसे पुलिस का खौफ कहिए या फिर कुछ और, उस नेता ने अतीक को कोई तवज्जो नहीं दी और उसका फोन काट दिया.

Advertisement

अतीक और अशरफ ने एनकाउंटर का डर सताने की कही थी बात

पिछले कुछ दिनों के अंदर अतीक और अशरफ ने खुद को इस मामले में पाक साफ दिखाने की कोशिश करने के साथ-साथ अदालत में अर्जी दाखिल कर बाकायदा खुद के एनकाउंटर का डर सताने की बात कही है. जबकि यूपी पुलिस अब एक-एक कर दोनों भाइयों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.

अतीक ने मदद मांगने के लिए किस नेता को किया था कॉल?

सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने जिस नेता को फोन किया था, वो पहले माफिया अतीक अहमद के संपर्क में था और अतीक ने शूटआउट के बाद उससे मदद मांगने की कोशिश की थी. इसी कड़ी में अतीक ने इस सफेदपोश को फेसटाइम पर कई बार कॉल किया. लेकिन नेता ने फेसटाइम पर बात नहीं की. तब अतीक ने उसे नॉर्मल कॉल किया और इत्तेफाक से ये कॉल उस नेता ने उठा लिया. 

बताते हैं कि जैसे ही कॉल उठा तो अतीक ने अपना फोन ना उठाने की शिकायत की. अतीक ने कहा कि उसने अब तक उन्हें कम से कम पचासों बार कॉल किए हैं, लेकिन वो बात नहीं कर रहे हैं. ऐसा क्यों? दूसरी ओर से अतीक की आवाज सुनते ही उस नेता फौरन अपना फोन काट दिया था.

Advertisement

फिलहाल इस मामले में एसटीएफ को प्रयागराज के 3 बड़े नेताओं पर शक है. एसटीएफ अब उन नेताओं से पूछताछ कर सकती है. उनसे अतीक के रिश्तों की भी नए सिरे से पड़ताल हो सकती है. यूपी पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें अतीक अहमद की फैमिली के साथ-साथ उमेश पाल हत्याकांड के एक-एक शूटर को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है. 

अशरफ की पत्नी ने कहा- एक साल पहले बच्चों को लेकर जेल में मिलने गई थी

बता दें कि बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने आजतक से बातचीत करते हुए कई दावे किए थे और अपने पति को फंसाने का आरोप लगाया था. जैनब फातिमा ने कहा है कि अशरफ का इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है. उसे फर्जी फंसाया जा रहा है. प्रयागराज में हत्या हुई और कनेक्शन बरेली जेल से जोड़ दिया गया. उसकी अशरफ से बात नहीं हुई है और न ही अशरफ के पास फोन है. जैनब का कहना है कि एक साल पहले बच्चों को लेकर वह जेल में उनसे मिलने गई थी. 

अशरफ की पत्नी जैनब से पुलिस ने की थी पूछताछ

अशरफ की पत्नी जैनब ने कहा है कि पुलिस ने उससे पूछताछ की और शाइस्ता और असद के बारे में भी पूछा. हालांकि उसे दोनों के बारे में जानकारी नहीं है. जैनब ने कहा कि अशरफ से उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी. असद के बारे में पूछे जाने पर जैनब का कहना था कि उसे मैंने उसे बड़े-बड़े बालों में ही देखा है. हत्याकांड के दौरान सामने आई तस्वीर पर उसने कहा कि उसे पता नहीं कि वो तस्वीर किसकी है, क्योंकि असद हमेशा बड़े बालों में ही रहता है.

Advertisement

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में की गई थी उमेश की हत्या

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस शूटआउट में उमेश पाल के साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र भी मारे गए थे. पुलिस ने उमेश की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता, असद समेत दो बेटे व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement