Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: कहां छुपा है अतीक अहमद का बेटा असद? तलाश में नेपाल पहुंची यूपी एसटीएफ

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम नेपाल पहुंची है. बताया जा रहा है कि असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं.

प्रयागराज हत्याकांड (फाइल फोटो) प्रयागराज हत्याकांड (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के शूटर्स की तलाश में जुटी हैं. हालांकि, अभी तक उन तक पहुंच नहीं पाई हैं. विशिष्ट इनपुट पर अब यूपी एसटीएफ की एक टीम पड़ोसी देश नेपाल पहुंची. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें असद की तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं.

Advertisement

एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं दो आरोपी

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है. हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है.

असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर

हत्याकांड की प्लानिंग में शामिल सदाकत गिरफ्तार भी हो चुका है. हालांकि, अभी तक मुख्य शूटर असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं. तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है.

4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं. एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है. साथ ही यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया.  

Advertisement

मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है. अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है. इस हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. अतीक अहमद हत्याकांड के पहले से ही साबरमती जेल में बंद हैं. उसके पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में है.

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने जताई ये आशंका

बीते दिनों प्रयागराज में लंबे समय तक तैनात रहे एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि अगर जल्द अतीक अहमद का बेटा असद और उसके साथी नहीं पकड़े गए तो प्रयागराज और आसपास के कई जिलों में व्यापारियों से रंगदारी वसूली बढ़ जाएगी. उमेश पाल का उदाहरण देकर व्यापारियों से अतीक और उसके लड़के वसूली करने लगेंगे.

कब और कैसे हुई वारदात?

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हुई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकंड में अजाम दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement