Advertisement

मां ने हाथ जोड़े, समझाया, वो नहीं माना... भाई ने बताया, मोहम्मद गुलाम कैसे बना अतीक का सबसे करीबी शूटर?

उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया. इसके बाद शूटर गुलाम के परिजनों का कहना है कि वे गुलाम का शव नहीं लेंगे. गुलाम के भाई का कहना है कि मां ने उसे हाथ जोड़कर समझाया था कि गलत मत करो, लेकिन वो नहीं माना.

शूटर गुलाम की मां और भाई. शूटर गुलाम की मां और भाई.
समर्थ श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया. इसके बाद गुलाम के भाई राहिल हसन और उसकी मां खुसनुदा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम गुलाम का शव नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करने वाले. मां ने उसके सामने हाथ जोड़े थे कि सुधर जाओ, लेकिन वो नहीं माना. मुझे उसका शव नहीं चाहिए.

Advertisement

मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि हम लोग शव लेने नहीं जाएंगे. उसने बहुत ही गलत काम किया है. उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. सब लोग अच्छे से काम कर रहे थे. पुलिस ने जो किया, वो सही किया है. अतीक से कब से जुड़ा था गुलाम? इस सवाल के जवाब में राहिल ने कहा कि 2007 में जब मर्डर हुआ था, उसमें जेल गया, उसी के बाद से अतीक से उसका कनेक्शन हो गया था.

अतीक के बेटों के साथ फोटो पोस्ट करता था गुलाम

राहिल ने कहा कि गुलाम अतीक और उसके बेटों के साथ फोटो वगैरह पोस्ट करता था, उसे हम सब देखते थे, उससे पता ही चल जाता था कि वहां जाता है. अतीक हमारे घर कभी नहीं आया, हम उन लोगों से बात भी नहीं करते थे. गुलाम की मां खुसनुदा ने कहा कि किसी का जवान बेटा मां के सामने चला जाए तो दुख तो होगा. बचपने से प्यार किया, पाला. अब गलत काम का गलत नतीजा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ठेकेदार से बना शूटर, 10 साल में 8 केस... असद के साथ एनकाउंटर में ढेर गुलाम की क्राइम कुंडली

उन्होंने कहा कि जो गुलाम ने किया, वो उसको मिला. हमने उसे समझाया, हाथ जोड़कर कई बार समझाया था कि बेटा गलत कदम मत उठाओ. इस पर बोलता था कि नहीं मां, गलत नहीं कर रहा. इस पर हमने कहा था कि हम बाहर निकलते हैं तो लोग बताते हैं. आज हम उसे और बचपन की बातें याद करके रो रहे हैं कि हमने छोटे से पालकर बड़ा किया.

उसने हमें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है... रोते हुए बोलीं गुलाम की मां

गुलाम की मां ने कहा कि हमने गुलाम को बहुत समझाया. उसने ऐसा किया कि आज हमें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. हमारा घर तोड़ दिया गया है. हमारे पास रहने तक को जगह नहीं है. आज हम रो रहे हैं, जिसको मारे, उसकी भी मां तड़प रही होगी, रो रही होगी. सरकार ने जो भी किया, वो सही किया है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. असद जहां अतीक अहमद का बेटा था, वहीं गुलाम मोहम्मद उसका करीबी शूटर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement