Advertisement

'अतीक की बीवी शाइस्ता भी करती थी अत्याचार, अब छिप रही,' बोलीं उमेश की पत्नी जया पाल

माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस तीनों हमलावरों से पूछताछ कर रही है. पहली बार उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने आजतक से बातचीत में अतीक और उसके परिवार पर बड़े आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही अपने पति उमेश की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं. जया ने कहा कि मुझे आज भी डर बना हुआ है.

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया ने आजतक से बातचीत की है. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया ने आजतक से बातचीत की है.
अरविंद ओझा
  • प्रयागराज,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

यूपी के झांसी में पहले अतीक अहमद के बेटे असद का एनकांउटर और फिर प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई हैं. प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में दोनों भाइयों से कस्टडी में पूछताछ कर रही थी. इस घटना में शामिल तीन हमलावरों को पकड़ा गया है. अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद पहली बार उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने आजतक से बातचीत की है. जया पाल ने कहा कि बाप (अतीक) ने जैसा बोया था, वैसा बेटे (असद) ने पाया है, मेरे दिल को तसल्ली मिली है.

Advertisement

'उमेश पाल को क्यों मार दिया?'

असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर उमेश पाल की पत्नी ने नाराजगी जताई और भावुक भी देखी गईं. जया पाल ने पूछा- किसी ने कहा उमेश के बच्चे कैसे हैं? किसी ने कहा उमेश पाल को क्यों मार दिया गया? उमेश पाल अपनी बहन के लिए लड़ रहा था. राजू पाल के लिए लड़ रहा था. फिर उमेश पाल को क्यों मारा? 

'हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं?'

जया पाल ने (रोते हुए) कहा- आज मेरे बच्चे यतीम हैं किसी ने आकर पूछा कि हां, तुम्हारे बच्चे यतीम क्यों हैं? तुम्हारे बच्चे क्यों नहीं पढ़ पा रहे हैं, क्यों नहीं स्कूल जा पा रहे हैं, किसी ने नहीं पूछा? किसी ने पूछा कि आज भी उमेश पाल की पत्नी-बच्चे भय के साए में जी रहे हैं.

Advertisement

'शाइस्ता ने गलत काम किया'

अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता के सवाल पर जया पाल ने कहा- मैं शाइस्ता परवीन की तरह जगह-जगह नहीं घूम सकती हूं. मेरा परिवार है. शाइस्ता ने गलत काम किया. अपने पति का सपोर्ट किया. अपने बच्चों का सपोर्ट किया. आज प्रशासन उसके पीछे लगा है. आज मैं अपने घर हूं, बच्चों को पास रखी हूं, मेरा घर कैसे चल रहा है- मैं जानती हूं.

अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम ने खड़ी की अरबों की प्रॉपर्टी, दर्ज हैं दर्जनभर से ज्यादा मामले

'शाइस्ता के जरिए रंगदारी वसूलता था अतीक'

उन्होंने कहा- असद मारा गया है. वो करनी का फल है. बाप ने जैसा बोया था, बेटे ने वैसा काटा है. जया का कहना था कि मेरा बस यही कहना है जिसने जैसा बोया है वैसा काटा है. मेरे दिल को तसल्ली मिली है. मेरे पति की जो चढ़कर हत्या करवाई थी, उसके ऊपर भी प्रशासन ने ठीक किया. मैं तो कर नहीं सकती. अतीक और अशरफ जेल में रहते थे और अतीक अपनी बीवी शाइस्ता के जरिए अत्याचार करवाता था. रंगदारी वसूल करवाता था.

'वो सुरक्षा के बीच हमला कर सकते हैं'

जया ने आगे कहा- सारी चीजें तो शाइस्ता करती थी, इसलिए आज जगह-जगह छिप रही है और प्रशासन नहीं पकड़ पा रहा है. शाइस्ता फरार और गुड्डू फरार है, ऐसे में डर लग रहा है कि हो सकता है कि इतनी सुरक्षा के बीच वो हमला कर सकते हैं, लेकिन प्रशासन मेरे साथ है तो सुरक्षित महसूस कर रही हूं लेकिन फिर भी डर है.

Advertisement

अतीक-अशरफ मर्डर के सवाल पर बिफरे मंत्री नंदी, बोले- क्या माइक मुंह में घुसाकर पूछोगे...

उमेश पाल के घर कड़ी सुरक्षा

वहीं, उमेश पाल के घर के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. परिवार और बच्चों से मिलने आने वाले हर शख्स की तलाशी ली जा रही है. पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.

'योगीजी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करती हूं'

मेरे आदमी निष्पक्ष होकर राजू पाल हत्याकांड में गवाह थे. गवाही के 18 साल हो गए. आज हत्या करा दी. ये माफिया ऐसा था कि इसने एक आदमी की हत्या नहीं करवाई, बल्कि कइयों की हत्या करवाई थी. जमीन कब्जा करना, रंगदारी वसूल करना, अपहरण करना, लड़कियों का बलात्कार करवाना सारी चीजों से अवगत रहा है. सरकार ने जो इसके साथ किया है बहुत अच्छा किया है. मैं मुख्यमंत्री योगी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने जो किया वो निष्पक्ष होकर किया. योगी ने वो किया जो कोई प्रशासन नहीं कर सकता था.

'असद ने बहुत गंदा काम किया'

उमेश की पत्नी ने असद एनकाउंटर पर आगे कहा- मैं तो यही कहूंगी कि ऐसे मां बाप जो अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा देते हैं बच्चे ने आत्मघात करने वाला काम किया. मैं नहीं चाहती कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए. उसकी उम्र क्या थी कुछ नहीं थी लेकिन उसने जो काम किया वो बहुत गंदा था. मैं आज घर में डरी-सहमी हूं. घर से बाहर नहीं निकल सकती. बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकती. मैं आज कितने दिन से घर के अंदर हूं. 

Advertisement

3 शूटर और जमीन पर गिरे दो लोग... कॉल्विन अस्पताल के बाहर दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन

'नहीं चाहती सीबीआई जांच'

जया पाल ने कहा- मैं उमेश पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से नहीं करवाना चाहती, क्योंकि मेरे पति राजू हत्याकांड में गवाह थे. सीबीआई के अधिकारी अतीक अहमद से मिल गए और मेरे पति को ही किनारे कर दिया. मेरे पति का ही अपहरण हो गया. 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. उसके बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी थी. दोनों भाई उमेश पाल हत्याकांड में नामजद थे. उन पर हत्या की साजिश का आरोप था. पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. इससे पहले प्रयागराज की एक कोर्ट ने उमेश पाल अपहरणकांड में फैसला सुनाया था. कोर्ट ने अतीक को दोषी पाया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जबकि अशरफ को बरी कर दिया था. उमेश पाल की 24 फरवरी में प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. अतीक पर राजू पाल की हत्या का आरोप है. 

Advertisement

अतीक अहमद ने मौत से कुछ सेकंड पहले किसको किया था इशारा? वायरल हो रहा ये Video

उमेश पाल हत्याकांड: मारे गए 6 आरोपी 

उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं. जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता के अलावा 3 अन्य फरार हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement