Advertisement

UP: प्रयागराज के आसमान में दिखा अनोखा नजारा, गोल रेम्बो से घिरा दिखा सूरज, लोग हैरान

यूपी के प्रयागराज में आज आाकाश में सूरज एक घेरे में नजर आया. लोगों ने जब सूरज की तरफ देखा तो वे हैरान रह गए. तुरंत अदभुत नजारे को कैमरे में कैद करने लगे. लोगों ने कहा कि उन्होंने गोलाकार आकृति के बीच सूरज को पहली बार घिरे देखा है.

घेरे में कैद नजर आया सूरज. घेरे में कैद नजर आया सूरज.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में स्थित संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां सूरज एक घेरे में नजर आया. लोगों ने देखा तो नजारा कैमरे में कैद किया. लोग सूरज के इस नजारे को देखकर हैरान नजर आए.

दरअसल, आसमान में सूरज के चारो तरफ अचानक इंद्रधनुषी गोला बना हुआ था. लोगों के लिए सूरज के चारों ओर ऐसा इंद्रधनुषी गोला कौतूहल का विषय बन गया. तमाम लोग इस खगोलीय घटना को अपने कैमरे में कैद करने लगे. लोगों का कहना है कि ज्यादातर बारिश के मौसम में आसमान में इंद्रधनुष नजर आता है, लेकिन बिना बारिश के इस तरह का नजारा एक अलग घटना है.

Advertisement

सूरज की इस घटना को लेकर क्या बोले खगोल विज्ञानी?

लोगों ने इस खगोलीय घटना को पहली बार देखा है. हालांकि इस गोलाकार नजारे को लेकर खगोल विज्ञानियों का कहना है कि इसे वॉटर हॉलो या हलो कहा जाता है. इस तरह का गोल इंद्रधनुष तब बनता है, जब सूरज के आसपास बादल होते हैं.

जानकारों का कहना है कि इस गोल आकार में बर्फ की बूंदें भी होती हैं, जिनसे रिफ्लेक्ट होकर किरणें जमीन पर आती हैं. इसलिए लोगों को नग्न आंखों से यह खगोलीय घटना दिखाई देती है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां आसमान में यह नजारा पहली बार देखा है.

इससे पहले लखनऊ के आसमान में दिखा था अदभुत नजारा

बता दें कि इससे पहले लखनऊ के आसमान में अद्भुत नजारे देखने को मिले थे. रात के अंधेरे में एक कतारबद्ध तरीके की अजीब सी रोशनी नजर आई थी. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में आसमान में लंबी लकीर जैसी कई लाइटें जलती नजर आ रही थीं.

Advertisement

लखनऊ के मलिहाबाद में ग्रामीणों ने वीडियो बनाया था. कतारबद्ध रोशनी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement