Advertisement

मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी की मौत, 7 लोग झुलसे

देवरिया जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • देवरिया,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. देवरिया जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

कोतवाली थाने के एसएचओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे हुई, जब इलाके में भारी बारिश हो रही थी. कोतवाली थाने के गोपालपुर गांव में मंदिर के पुजारी समेत कुछ लोग मंदिर में शरण लिए हुए थे. तभी मंदिर पर बिजली गिरी और मंदिर की छत में छेद हो गया. इससे जो लोग वहां शरण लिए थे वे इसकी चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें- क्या मोबाइल चलाने से बढ़ जाता है बिजली गिरने का खतरा? मॉनसून में जरूर जान लें जवाब

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से मंदिर के पुजारी राधेश्याम गिरी (50) की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में राजनाथ कुशवाहा (40) आकाशीय बिजली की चपेट में तब आ गए, जब वे अपने खेतों में धान की बुवाई कर रहे थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मामले में DM ने कही ये बात

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मृतकों और घायलों के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement