Advertisement

Etawah: अखिलेश यादव द्वारा बनवाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर में तमिलनाडु से आए पुजारी, MahaShivaratri पर परिजनों ने की विशेष पूजा

इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भगवान शिव को समर्पित केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है.

इटावा का केदारेश्वर मंदिर इटावा का केदारेश्वर मंदिर
अमित तिवारी
  • इटावा ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

यूपी के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भगवान शिव को समर्पित केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है. महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिलेश यादव ने इस मंदिर का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

महाशिवरात्रि पर अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य इस मंदिर में पहुंचे थे. हालांकि, यादव परिवार के सदस्य मंदिर का निर्माण कार्य देखने के लिए समय-समय पर यहां पहुंचते रहते हैं. इस मंदिर को बनते हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि केदारेश्वर मंदिर को इटावा सफारी पार्क के सामने बनवाया गया है. निर्माण कार्य के साथ-साथ मंदिर में पूजा-पाठ भी चल रहा है. मंदिर की पहली महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही मंदिर पर कांवड़ियों की भीड़ रही जिन्होंने भोले बाबा पर जलाभिषेक किया.   

खास बात यह रही कि केदारेश्वर मंदिर की प्रथम महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तमिलनाडु से कई पुजारी आए हुए थे. उन सभी ने सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ पूजन का कार्य शुरू किया. शाम को सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई, इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने अपनी पत्नी सहित पहुंचकर जलाभिषेक व हवन पूजन किया. 

परिवार के सदस्यों में अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव को भी पहुंचना था लेकिन किसी कारण से वे नहीं पहुंच सके. जानकारी के अनुसार, केदारेश्वर मंदिर पर भगवान शिव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है, नंदी भगवान को बीते दिन स्थापित किया गया है. दक्षिण भारत के मंदिरों की तर्ज पर इस मंदिर को डिजाइन किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement