Advertisement

'जब इधर से प्रधानमंत्री गुजरें तो...', 30 दिसंबर को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले उठी मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, वहां से वह सीधे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहां से वापस अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसका उद्घाटन करने के बाद पास में ही बने सभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे.

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा. (फाइल फोटो) पीएम मोदी का अयोध्या दौरा. (फाइल फोटो)
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से पहले से पहले 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अयोध्या को पूरी हो चुकी कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे. कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. अयोध्या के लोग भी उनका यादगार अभिनंदन करने के लिए तैयार हैं. उनके दौरे से पहले मांग उठी है कि भक्ति पथ से गुजरते समय प्रधानमंत्री यज्ञ वेदी में दो आहुति अर्पित करें.

Advertisement

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, वहां से वह सीधे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहां से वापस अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसका उद्घाटन करने के बाद पास में ही बने सभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे.

पीएम का काफिला धर्म पथ से होते हुऐ राम पथ से गुजरेगा

वहां उनको सुनने के लिए लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के होने की संभावना है. इन सबके बीच एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक उनके पहुंचने का सफर सबसे खास होने वाला है. क्योंकि इस बीच साधु-संत हों या अयोध्यावासी, सभी उनका स्वागत करते दिखेंगे. जब पीएम का काफिला धर्म पथ से होते हुऐ राम पथ से गुजरेगा तो अयोध्यावासी जयघोष के साथ उन पर पुष्प वर्षा करेंगे.

Advertisement

लंबे समय से यहां पीएम मोदी के लिए होता आ रहा है यज्ञ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. उससे पहले 30 दिसंबर को वो श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों की मानें तो अयोध्या जिला प्रशासन के कार्यक्रम प्लान में भी मंदिर दर्शन नहीं है. 

हालांकि, धर्म पथ से श्री राम पथ होते हुए जब प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ेंगे तो श्री राम मंदिर का वीआईपी गेट भी दिखाई देगा. जहां से श्री राम जन्मभूमि मंदिर महज 500 मीटर दूर है. ऐसे में ट्रस्ट तैयारियों में जुटा है. इसके साथ ही उन लोगों की भी इच्छाएं और आशाएं जग गई हैं, जो लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी के लिए यज्ञ और प्रार्थना करते चले आ रहे हैं. 

'जब इधर से पीएम गुजरें तो यज्ञ वेदी में दो आहुति अर्पित करें'

प्रकाश गुप्ता (कार्यालय प्रभारी श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट) ने कहा कि यह तो प्रधानमंत्री जी की इच्छा है. अगर उनकी अस्थायी मंदिर में दर्शन करने की इच्छा है तो ट्रस्ट उनका स्वागत करेगा. जिस रास्ते से उन्हें जाना है, उसी पर भक्ति पथ भी है. वैसे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन्हें शामिल तो होना ही है. 

Advertisement

कल्की राम महाराज (ज्योतिषाचार्य अयोध्या) ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में रामलला सरकार गर्भ गृह में विराजमान होंगे. 30 दिसंबर को पीएम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. वो इसी भक्ति पथ से गुजरेंगे. संत-महंत उनके स्वागत के लिए उत्सुक तो हैं ही, पुष्प वर्षा भी होगी. 

पिछले 9 साल से प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और उनके प्रयासों की सफलता के लिए दिव्य यज्ञ संचालित है. एक लालसा यह भी है कि जब इधर से प्रधानमंत्री गुजरें तो यज्ञ वेदी में दो आहुति अर्पित करें. यह लालसा भी इसी कार्यक्रम के दौरान ही हुई, क्योंकि प्रधानमंत्री जी इधर से ही गुजरेंगे. अब देखिए भगवती की क्या कृपा होती है. प्रधानमंत्री जी आते हैं या नहीं आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement