Advertisement

UP : स्कूल फीस जमा नहीं होने पर दी गई थी पहली क्लास के बच्चे को तालिबानी सजा, प्रिंसिपल गिरफ्तार

फीस के लिए बच्चे को पीटने पर पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल सहित दो टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में एक्शल लेते हुए बलिया पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो लोग अभी भी फरार है. सोशल मीडिया पर इस घटना के जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • बलिया,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में निजी स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल फीस जमा नहीं करने पर पीटा गया था. इस दौरान बच्चा बेहोश हो गया था और उसे लकवा भी मार गया था. 

पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में एक्शन लेते हुए बलिया पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक फरार हैं. वहीं, इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
 

Advertisement

देखें वीडियो...

दरसअल, बलिया के रसरा कस्बे में निजी स्कूल मौजूद है. यहां सात साल का मासूम पहली कक्षा में पढ़ता है. 27 जनवरी को क्लास टीचर अफसाना ने मासूम को 4 घंटे तक हाथ खड़े रखने की सजा दी थी. क्योंकि बच्चे की स्कूल फीस जमा नहीं थी. 

बताया गया कि स्कूल के अन्य टीचरों ने अफसाना से कहा था कि बच्चे को इतनी सजा मत दो, लेकिन वह मानी नहीं थी. स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न वर्मा और प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल ने भी क्लास टीचर को नहीं रोका था. सजा देने के बाद डंडे से बच्चे की पिटाई भी लगाई गई थी. इसके कारण बच्चा बेहोश हो गया था और उसे लकवा मार गया था. 

प्रिंसिपल किया गया गिरफ्तार

मामले में पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल, प्रबंधक और क्लास टीचर के खिलाफ धारा 325 और 506 के तहत केस दर्ज कराया था. पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्कूल प्रबंधक और क्लास टीचर अफसाना फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement

मासूम को हो रही चलने में परेशान

मासूम बच्चे के साथ हुई इस क्रूरता के कारण उसे लकवा मार गया. घटना के बाद से ही उसे चलने में परेशानी हो रहा है. मासूम के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वह ठीक से चल नहीं पा रहा है. सहारा लेकर लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement