Advertisement

यूपी: अपने केबिन में बुलाकर छात्राओं से छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deoria News: आरोप है कि प्रिंसिपल अपने चेंबर में छात्राओं को बुलाकर उनसे गलत हरकतें करता था. इस दौरान वह चेंबर में लगे सीसीटीवी को बंद कर देता था.

देवरिया में छात्रा से छेड़खानी देवरिया में छात्रा से छेड़खानी
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को 7वीं के छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रिंसिपल अपने चेंबर में छात्राओं को बुलाकर उनसे गलत हरकतें करता था. इस दौरान वह चेंबर में लगे सीसीटीवी को बंद कर देता था. एक पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे बैड टच किया था. 

छात्रा ने जब इसकी शिकायत घरवालों से की तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा काट दिया. साथ ही पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

Advertisement

प्रिंसिपल पर आरोप है कि यह अक्सर छात्राओं को अपने चेंबर में बुलाकर पहले CCTV कैमरा बंद कर देता था और उसके बाद उन्हें बैड टच देता था. 22 दिसंबर को जब प्रिंसिपल ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की तब जाकर यह मामला उजागर हुआ. घटना को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. आगे की विवेचना प्रचलित है. 

मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल

गौरतलब है कि थाना एकौना क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल संचालित है, जहां 10वीं तक के छात्र पढ़ते हैं. हाल ही में कक्षा 7 की एक छात्रा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल उसे अपने चेंबर में बुलाकर बैड टच देते हैं. उसके साथ छेड़खानी करते हैं. जब यह बात परिजनों को पता चली तो वे शनिवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. 

Advertisement

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिसिया जांच में यह भी सामने आया है कि जब प्रिंसिपल छात्राओं को अपने चेंबर में बुलाता था तो CCTV कैमरा बंद कर देता था.

फिलहाल, थाना एकौना पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल यज्ञ नरायन शुक्ला के विरुद्ध छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल की कई छात्राओं से पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement