Advertisement

लखनऊ: थाईलैंड में हुई प्रियंका शर्मा की मौत के मामले में नया खुलासा, शरीर पर चोट के 9 निशान

थाईलैंड में हुई प्रियंका शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि प्रियंका के शरीर पर नौ अलग-अलग जगहों पर चोटें थीं. ये चोट मौत से पहले की हैं.

प्रियंका शर्मा प्रियंका शर्मा
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

थाईलैंड में हुई प्रियंका शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि प्रियंका के शरीर पर नौ अलग-अलग जगहों पर चोटें थीं. ये चोट मौत से पहले की हैं. प्रियंका के शरीर पर चोटें सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे से कोहनी तक, दाहिनी कलाई के चारों ओर, बाएं हाथ के बाहरी हिस्से, पीठ के दाहिने हिस्से पर लगी थीं. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ली गई मेडिको लीगल की राय का इंतजार कर रही है.

Advertisement

अब सवाल उठने लगा है कि प्रियंका को इतनी चोटें कैसे और कब लगीं. पुलिस भी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब शक और गहरा होता गया है. परिजनों ने सोमवार को कमिश्नर से मिलकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है. डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह के मुताबिक अब मेडिको लीगल राय ली जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानिए पूरी कहानी 
डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव और प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन इलाके में रहते थे. उन दोनों ने 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में अकाउंटेंट का काम करती थी, जबकि आशीष वहां सीनियर रेजीडेंट थे. हालांकि, शादी के बाद आशीष की तैनाती जालौन के उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी.

बीते दिनों प्रियंका शर्मा अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थीं. इसी दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने की है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.

Advertisement

आशीष पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
प्रियंका के परिजनों का कहना है कि थाईलैंड के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया है, लेकिन उन्हें इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी बेटी की हत्या की है. उनके अनुसार, आशीष उनकी बेटी प्रियंका को शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसका प्रियंका विरोध करती थी. इसके बाद आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं प्रियंका ने पहले भी आशीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement