Advertisement

UP: लव जिहाद और धर्मांतरण पर जन जागरण, विश्व हिंदू परिषद 21 दिसंबर से चलाएगा 10 दिन का अभियान

विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण के मुद्दे पर 10 दिन का अभियान चलाएगा. यह कार्यक्रम वंचित वर्ग की बस्तियों में और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इसके लिए यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों और मुस्लिम बहुल इलाकों को भी चिह्नित किया गया है. खासतौर पर आजमगढ़, हरदोई और बरेली जैसी जगहों पर विहिप इस कार्यक्रम को करेगा.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बार फिर अभियान चलाने जा रहा है. यह कार्यक्रम 21 से 31 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत जन-जागरण के लिए कार्यकर्ताओं की टीम लोगों के बीच पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश में हर जिले में स्थानीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान दस दिन तक धर्मांतरण के मुद्दे पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

वहीं, वंचित वर्ग की बस्तियों में और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के अनुसार, लोगों के बीच जाकर बताया जाएगा कि किस तरह से हिंदू आबादी का धर्मांतरण किया जा रहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया है कि किस तरह हिंदू आबादी के धर्मांतरण में कई जगह जनसंख्या का असंतुलन हो रहा है.

मुस्लिम बहुल इलाकों में चलाया जाएगा अभियान

इन 10 दिनों में गांव-गांव जाकर मंदिरों में पूजा-पाठ करने की रूपरेखा तैयार की गई है. इस अभियान के लिए यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों और मुस्लिम बहुल इलाकों को भी चिह्नित किया गया है. खासतौर पर आजमगढ़, हरदोई और बरेली जैसी जगहों पर आयोजन किया जाएगा. पिछले कुछ समय से यूपी के कई हिस्सों से धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं.

लव-जिहाद के 400 मामले की सूची

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद ने देश भर हो रहे लव-जिहाद के 400 मामलों की सूची भी पिछले दिनों सार्वजनिक की थी. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि ऐसी जगहों को विशेष रूप से अभियान में शामिल किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह का कहना है कि धर्मांतरण चिंता का विषय है. इस बड़े मुद्दे पर समाज को जागृत करने का काम विश्व हिंदू परिषद करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement