Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आठ चोर गिरफ्तार, पंचायत भवन और बंद पड़े टावर को बनाते थे निशाना

बाराबंकी से पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 8 चोरों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली व आसपास के जनपद में घूमकर पंचायत भवन, बंद पड़े टावर, गोदाम की दिन में अपनी कार से रेकी करते थे. फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस 8 चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस 8 चोरों को किया गिरफ्तार
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 8 सदस्यों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य बाराबंकी समेत आसपास के जनपद में रेकी कर चोरी घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान अवैध असलहा, जिंदा कारतूस, स्मैक, गांजा, एक कार और टाटा लोडर बरामद किया है. 

Advertisement

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन शातिर अपराधियों का गैंग है. इन्हें मुखबिरों की निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह का सरगना अकबर अली है, जो जनपद लखनऊ में स्थान बदल-बदल कर रहता था.

सरगना समेत गिरफ्तार यह 8 शातिर अपराधी जनपद लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली व आसपास के जनपद में घूमकर पंचायत भवन, बंद पड़े टावर, गोदाम की दिन में अपनी कार से रेकी करते थे. फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

यह शातिर बदमाश चोरी के सामना को लखनऊ व सुल्तानपुर में कबाड़ी को बेच देते थे. इस गैंग का सरगना अकबर अली उर्फ ननके ग्राम घोसियाना थाना दरगाह जनपद बहराइच का रहने वाला है. विजय कुमार कश्यप उर्फ बब्लू गोरखपुर का रहने वाला है. जो इस समय ठाकुरगंज जनपद लखनऊ में रह रहा था.

Advertisement

चांद बाबू उर्फ मो. आरिफ और सैज हुसैन उर्फ फैय्याज हुसैन बहराइच का रहने वाला है. अर्जुन, सूरज कुमार, पवन चौहान और छोटू चौहान लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं.  इन सभी को लोनी कटरा पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर त्रिवेदीगंज के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गैंग के सदस्यों की लंबे समय से तलाश थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement