Advertisement

कौशांबी में BJP को हराने वाले पुष्पेंद्र सरोज ने की राजा भैया से मुलाकात, कुंडा जाकर दिया धन्यवाद

कुंडा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस तस्वीर में बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज नजर आ रहे हैं.

कुंडा: राजा भैया से मिले पुष्पेंद्र सरोज (सफेद शर्ट में) कुंडा: राजा भैया से मिले पुष्पेंद्र सरोज (सफेद शर्ट में)
सुनील कुमार यादव
  • प्रतापगढ़ ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यूपी के कुंडा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस तस्वीर में बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज नजर आ रहे हैं. पुष्पेंद्र सरोज ने इस बार कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. कहा जा रहा है कि राजा भैया के समर्थक सपा के साथ थे, इसलिए पुष्पेंद्र उन्हें धन्यवाद देने कुंडा के बेंती महल आए थे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि राजा भैया और पुष्पेंद्र सरोज के बीच करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई. दोनों की मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को जनसत्ता दल के सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- 'आज राजभवन बेंती (कुंडा) में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज.' 

क्या है इनसाइड स्टोरी? 

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से राजा भैया की मुलाकात हुई थी. तब उन्होंने कुंडा विधायक से बीजेपी का समर्थन करने के लिए कहा था. जिसके बाद राजा भैया ने समर्थकों संग बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि हम किसी को समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन मेरे समर्थक जिसका चाहें समर्थन कर सकते हैं. 

Advertisement

हालांकि, इसके बाद राजा भैया के ज्यादातर समर्थक सपा उम्मीदवार के साथ नजर आए थे. उन्होंने सपा के कौशांबी और प्रतापगढ़ प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया था. इतना ही नहीं जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. ऐसे में अब जब कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज चुनाव जीत गए हैं, तो उन्होंने राजा भैया से मिलकर उनको धन्यवाद कहा.  

बता दें कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में पुष्पेंद्र सरोज ने बीजेपी के दो बार के सांसद विनोद सोनकर को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हरा दिया. 25 साल के सरोज इस बार सबसे कम उम्र के सांसद बने हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement