Advertisement

Maharajganj: ऑटो में अजगर भी कर रहा था सफर, 12 KM चलने के बाद पड़ी नजर, कूदकर भाग खड़े हुए यात्री

महराजगंज जिले में एक ऑटो में करीब आधा दर्जन सवारी बैठी थीं. तभी एक महिला को ऑटो से लटकता एक अजगर नजर आया. अजगर को देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई. कुछ लोग तो चलते ऑटो से कूद गए. बाद में वन विभाग की टीम आई और सांप को रेस्क्यू किया.

महराजगंज: ऑटो में लटका अजगर महराजगंज: ऑटो में लटका अजगर
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां झुलनीपुर से सवारियों को भरकर निचलौल आ रहे ऑटो की छत से अचानक अजगर सांप लटकता हुआ दिखाई दिया. यह देख यात्री चलते ऑटो से कूद गए. गनीमत रही कि अजगर ने किसी का कोई नुकसान नहीं किया और कूदने वाले यात्रियों को भी कोई चोटें नहीं आई. हालांकि, ऑटो में अजगर को देख सवारियों में दहशत फैल गई. घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. 

Advertisement

दरअसल, भारत-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित झुलनीपुर से 5 यात्रियों को भरकर ऑटो निचलौल आ रहा था. ऑटो में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे. झुलनीपुर से 12 किलोमीटर यात्रा तय करने के बाद अचानक से यात्रियों ने ऑटो की छत से अजगर लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए. 

सबसे पहले ऑटो में सवार सुमन की नजर अजगर पर पड़ी, जिसपर वो चिल्लाने लगी. फिर बाकी के यात्रियों ने भी अजगर को देखा तो कुछ चलते ऑटो से कूद पड़े. ऑटो धीमा होते बाकी यात्री चीखते-चिल्लाते हुए ऑटो से उतरकर भाग खड़े हुए. 

सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. मामले में वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि टीम द्वारा अजगर का रेस्क्यू किया गया. बरसात का मौसम है, ऐसे में सांप निकलना आम है. यह क्षेत्र सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल से घिरा है. 

Advertisement

इस इलाके में जंगली जीवों का आना कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि, लोगों को यात्रा करने से पहले अपने वाहन को देख लेना चाहिए था. इतना बड़ा सांप उनके ऑटो की छत पर लिपटा हुआ था. फिलहाल, किसी कोई नुकसान नहीं हुआ है. सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement