Advertisement

टाइमिंग पर सवाल, मैसेज पर सस्पेंस... सुहागरात पर शिवानी और प्रदीप की मौत की क्या है मिस्ट्री? 

प्रदीप ने यह फैसला आनन-फानन में लिया या उसकी पहले से सोची-समझी प्लानिंग थी. आखिर शिवानी और प्रदीप के कमरे में जाने के बाद ही प्रदीप के मोबाइल पर मैसेज क्यों आया ?  अभी इसी तरह के कई सवाल है जिनके जवाब ना तो पुलिस तलाश पा रही है और ना ही  घर वाले.

प्रदीप और शिवानी अपनी शादी से बेहद खुश थे प्रदीप और शिवानी अपनी शादी से बेहद खुश थे
मयंक शुक्ला
  • अयोध्या: ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

अयोध्या में शादी की पहली ही रात हुए डबल डेथ मिस्ट्री सुलझने के बजाए उलझती ही जा रही है. प्रदीप ने शिवानी की हत्या कर खुदकुशी क्यों की ? क्या यह आनन-फानन में लिया गया फैसला था या पहले से सोची-समझी प्लानिंग ? आखिर दोनों के कमरे में जाने के बाद ही प्रदीप के मोबाइल पर मैसेज क्यों आया ?  अभी इसी तरह के कई सवाल है जिनके जवाब ना तो पुलिस तलाश पा रही है और ना ही  घर वाले. पुलिस कई थ्योरी पर काम कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. 

Advertisement

टाइमिंग पर उठ रहे सवाल 

जब से प्रदीप और शिवानी की शादी तय हुई दोनों फोन पर घंटों बात करते थे. शादी की रस्मों के बीच भी दोनों बहुत खुश दिख रहे थे. कमरे में जाने के पहले भी दोनों काफी खुश थे. परिजनों और दोस्तों के साथ  हंसी मजाक भी हुआ. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कमरे में ऐसा क्या हुआ कि प्रदीप ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि प्रदीप के फोन पर शायद कोई मैसेज आया था, जिसको लेकर शिवानी से उसकी बहस हुई और उसके बाद प्रदीप ने इस घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में घटना की टाइमिंग सबसे बड़ा सवाल बनकर उभरी है.

कमरे में जाने के बाद ही क्यों भेजा गया मैसेज

शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में गए,उसके कुछ ही घंटों के भीतर प्रदीप को किसी ने मैसेज किया.सूत्रों के मुताबिक मैसेज की टाइमिंग को लेकर के संदेह पैदा हो रहा है. जिसने भी मैसेज किया उसको शिवानी के पति का नंबर कैसे मिला और उसने तब ही मैसेज क्यों किया जब दोनों कमरे के अंदर थे. 

Advertisement

आखिर मैसेज में क्या लिखा था 

पुलिस को इस केस में सबसे महत्वपूर्ण सुराग प्रदीप का आखिरी मैसेज लग रहा है. हालांकि अभी तक इस मैसेज की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें कुछ ऐसा लिखा था जो किसी तनाव या पछतावे की ओर इशारा करता है.अयोध्या कैंट के प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि अभी मामले जांच चल रही है तथा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन का सीडीआर प्राप्त कर लिया है और हर एक पहलूओं की जांच जारी है. 

अगर यह घटना अचानक हुई तो प्रदीप ने तुरंत आत्महत्या क्यों कर ली

आमतौर पर अपराध करने के बाद आरोपी भागने की कोशिश करता है, लेकिन इस केस में प्रदीप ने तुरंत आत्महत्या कर ली. यह बात इस ओर इशारा करती है कि या तो यह पूरी घटना पहले से सोची-समझी थी या फिर कोई ऐसी बात हुई जिसने अचानक प्रदीप को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. दूल्हा और दुल्हन के परिवारवाले इस घटना से सदमे में हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि शादी की खुशियां इतनी जल्दी मातम में बदल जाएंगी. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला

यह घटना अयोध्या जिले के राजेपुर गांव की है, जहां प्रदीप और शिवानी की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद रात में दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में गए. परिवारवालों के अनुसार, सब कुछ सामान्य लग रहा था, सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ा. इसके बाद जो दिखा उससे सबकी चीख निकल गई. शिवानी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी और प्रदीप पंखे से लटक रहा था. अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement