Advertisement

रायबरेली में भूपेश बघेल और अमेठी में अशोक गहलोत को मिली जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया पर्यवेक्षक

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. इन दोनों नेताओं को कांग्रेस का गढ़ माने जाने वालीं रायबरेली और अमेठी सीट का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ माने जानी वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर पार्टी ने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को रायबरेली और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को अमेठी की जिम्मेदारी दी है.  

रायबरेली सीट (Rae Bareli) से इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मैदान में उतरे हैं, उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) से है. जबकि अमेठी सीट (Amethi Seat) से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को टिकट दिया है. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से होगा, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को चुनाव में हराया था.  

Advertisement

सोनिया ने लिया चुनावी राजनीति से संन्यास 

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. वह रायबरेली से सांसद थीं, उनके बाद अब इस सीट पर पार्टी ने राहुल गांधी को उतारा है. बता दें कि रायबरेली के अलावा राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के चुनाव में उतरने के बाद रायबरेली सीट एक बार फिर हाई प्रोफाइल हो गई है.   

अमेठी से तीन बार सांसद चुने गए राहुल गांधी 

राहुल गांधी अमेठी सीट से तीन बार सांसद चुने गए थे, हालांकि 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से चुनकर संसद पहुंचे थे. वहीं जब इस बार राहुल ने रायबरेली से नामांकन किया तो बीजेपी की ओर से उन पर मैदान छोड़कर जाने का आरोप लगाया. हालांकि कांग्रेस की ओर से इसे मास्टरस्ट्रोक बताया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement