
यूपी के रायबरेली से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जहां फूलों से सजी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों युवक हवा में उछलते हुए कई फीट दूर एक ई-रिक्शा के ऊपर जाकर गिरे. गनीमत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि बारात में जाने के लिए देर हो रही थी, इसलिए कार ड्राइवर गाड़ी को तेज स्पीड में चल रहा था. इसी के चलते उससे कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और ये एक्सीडेंट हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो रायबरेली जिले के ऊंचाहार का है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बारात के लिए सजी एक कार ने बाइक सवार को भरी बाजार टक्कर मारकर उड़ा दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उड़ते हुए पास में खड़े एक ई-रिक्शा पर जा गिरे. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग गया.
वायरल वीडियो 2 मार्च का बताया जा रहा है, जब कंदरावा गांव के रहने वाले सूर्या और उसका दोस्त गुरशरण जूस पीने कस्बे में आए थे. इसी बीच तेज स्पीड में आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरशरण की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बाद में पता चला कि क्षेत्र के ही जमुनिया हार गांव के पूरे गनी से एक बारात जानी थी. ड्राइवर दूल्हे की कार को फूलों से सजाने के लिए बाजार आया हुआ था. बाजार में देर हो गई तो वापस जाने के दौरान ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच करते हमने तफ्तीश की तो पता चला दोनों ही पक्ष क्षेत्रीय हैं और उनमें आपस में समझौता हो चुका है, वे किसी भी तरीके की विधिक कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इसलिए पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की.