Advertisement

राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को भेजा रिटर्न गिफ्ट, इससे पहले रामचेत मोची को दिया था सरप्राइज

रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सैलून वाले के यहां राहुल गांधी ने दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को उन्होंने खास तोहफा भेजा है. इसे पाकर मिथुन नाई बेहद खुश है और उसने राहुल को दिल से धन्यवाद कहा है.

रायबरेली: मिथुन नाई की दुकान पर राहुल गांधी रायबरेली: मिथुन नाई की दुकान पर राहुल गांधी
aajtak.in
  • रायबरेली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

यूपी के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सैलून वाले के यहां राहुल गांधी ने दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को उन्होंने खास तोहफा भेजा है. राहुल ने लालगंज निवासी मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है. इसे पाकर मिथुन बेहद खुश है और उसने कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूते सिलने की मशीन भेजी थी. जिसे पाने के बाद रामचेत ने दिल खोलकर राहुल की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के दुकान में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई. 

राहुल ने भेजा सैलून के लिए सामान

रायबरेली के नाई को राहुल ने भेजा तोहफा 

दरअसल, बीते दिन जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को सांसद राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है. सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है. मालूम हो कि 13 मई को राहुल गांधी की लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक जनसभा हुई थी, जहां से लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में रुककर दाढ़ी और बाल कटवाए थे. 

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाल काटने से चारों ओर मिथुन की चर्चा होने लगी, वो सोशल मीडिया पर छा गया. राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस बीच गुरुवार (12 मई) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की ओर से भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर व एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को सौंपा. मिथुन ने सामान पाकर खुशी का इजहार किया राहुल का आभार व्यक्त किया. 

मिथुन का कहना है कि देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए, यह मेरे लिए बड़ी बात है. कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काट सकूंगा. अब राहुल जी के भेजे गए उपहार से बेहद खुशी हो रही है.  

रामचेत मोची को भी दिया था सरप्राइज 

इसी तरह सुल्तानपुर के रामचेत मोची को भी राहुल गांधी ने सरप्राइज दिया था. दरअसल, 26 जुलाई को राहुल का काफिला उनकी दुकान पर रुका था. MP-MLA कोर्ट पर पेशी से लौटते हुए राहुल ने न केवल रामचेत से भेंट की, बल्कि दुकान पर बैठकर चप्पल की सिलाई और जूता चिपकाने का काम भी किया. 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, उसकी मिल रही मुंहमांगी कीमत, 5 लाख तक का ऑफर

Advertisement

राहुल गांधी ने रामचेत की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद एक सिलाई मशीन भेजी थी. साथ ही दूसरी सरकारी मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया. फिलहाल, उपहार स्वरूप मिली मदद ने रामचेत के दुकान की किस्मत बदल दी. अब उनके पास बढ़िया क्वालिटी के सामान हैं, जो उनके काम में निखार ला रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement