Advertisement

VIDEO: मालिक नहीं, भाई कहिए आप... Rahul Gandhi ने की सुल्तानपुर के रामचेत मोची से बात, जूते भेजने के लिए कहा थैंक्यू

सुल्तानपुर के रामचेत मोची ने राहुल गांधी को अपने हाथों से बने जूते दिल्ली भेजे हैं. इन जूतों को खुद राहुल गांधी ने अपने वीडियो में दिखाया है. इसके साथ ही राहुल ने फोन कर रामचेत से बात भी की है.

सुल्तानपुर: रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी सुल्तानपुर: रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को धन्यवाद कहा है. रामचेत ने राहुल को अपने हाथों से बने जूते दिल्ली भेजे हैं. इन जूतों को खुद राहुल गांधी ने अपने वीडियो में दिखाया है. इसके साथ ही राहुल ने फोन कर रामचेत से बात भी की है. इस दौरान जब रामचेत ने राहुल को मालिक कहकर संबोधित किया तो कांग्रेस नेता ने कहा कि आप मुझे मालिक नहीं भाई कहिए.  

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में जिन रामचेत मोची से मुलाकात की थी वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर वो वीडियो साझा किया जिसमें वो रामचेत से फोन पर बात करते हुए और उनके भेजे जूतों की तारीफ करते दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि रामचेत जी ने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है. इसपर रामचेत ने कहा कि आपने मुझे बहुत ऊपर उठा दिया.  

राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा- कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है. पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है. देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं. अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह फोन पर रामचेत से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राहुल रामचेत के भेजे हुए जूते पहनकर चलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, उसकी मिल रही मुंहमांगी कीमत, 5 लाख तक का ऑफर

मालूम हो कि सुल्तानपुर जिले के रहने वाले मोची रामचेत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए स्पेशल जूता बनाकर भेजा है. हाल ही में सुल्तानपुर में राहुल गांधी उनकी दुकान पर गए थे, बाद में उन्होंने रामचेत के लिए जूते सिलने वाली मशीन भी भेजी थी. अब रामचेत ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर राहुल गांधी को चमड़े का काला जूता बनाकर भेजा है, जिसे राहुल ने भी काफी पसंद किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement