Advertisement

'लोगों को इधर-उधर भटकाती है बीजेपी...' भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों से बोले- कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुरादाबाद में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का इधर उधर ध्यान भटकाती है. वहीं, यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

लोगों का अभिवादन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. लोगों का अभिवादन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
जगत गौतम
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

 

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को यूपी के मुरादाबाद से हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में आज महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. लोगों ने मुरादाबाद में राहुल और प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया है. यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पीएम लोगों का इधर-उधर ध्यान भटकाते हैं.

Advertisement

यही है बीजेपी की सिस्टम: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यात्रा में लोगों को संबोधित में करते हुए कहा, 'भाइयों और बहनों इधर देखो ,उधर देखो ये पीएम मोदी करते हैं ध्यान भटकाते हैं मोदी. यही बीजेपी का सिस्टम, एक आदमी बॉलीवुड से सर्जिकल स्ट्राइक की बात करके आपका ध्यान भटकाएगा. इस देश में 50% पिछड़े, 15% अल्पसंख्यक, 15% दलित और 8% आदिवासी हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इन 90% लोगों की इस देश में कितनी भागीदारी है. आप इन्हें मनरेगा की सूची में देखेंगे, लेकिन बड़ी कंपनियों, उच्च न्यायालयों, मीडिया में नहीं.'

'हमने खोली मोहब्बत की दुकान'

राहुल ने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी कहते हैं,'हिंदुस्तान सबका है, जब 90%  लोगों को कोई भागीदारी नहीं मिल रही है तो ये सबका हिंदुस्तान कैसा हुआ? मैं आपके साथ 4000 किलोमीटर चला. यात्रा से एक नारा निकला नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है तो सबसे पहले काम नफरत को मिटाने का है. भाई को भाई से मिलने का है. देश भक्ति देश को जोड़ता है, तोड़ता नहीं. यह मेरा आपके लिए मैसेज है. आप यहां आए इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं.'

Advertisement

 

क्या आपकी मुश्किलें कम हुईं या नहीं: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको याद होगा मैं 2 साल पहले यहां आई थी. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि तब से अब तक कुछ बदला है, क्या. उस वक्त विधानसभा का चुनाव था. लोगों ने सीएम योगी को जिताया, मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि महंगाई, बेरोजगारी और आपका दुख कम हुआ है? नौजवान मेहनत कर रहे हैं, फीस भरते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाते हैं जो सिलसिला आज भी जारी है. जब आप वोट डाल रहे थे तो क्या सोच रहे थे मैं जानना चाहती हूं. मैं पूछती हूं कि क्या आपकी मुश्किलें कम हुई है या बढ़ गई हैं.'

'आपको क्या मिला'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आपको मालूम है 28 लाख बच्चों ने यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम दिया है. फिर से चुनाव आ रहा हैं. आपको मतदान करना है. बार-बार भाजपा आ रही है और आपकी मुश्किलें बढ़ रही हैं. इनका जब-जब बुलडोजर चलता है तो किसके घर पर चलता है. क्या इन्होंने पेपर लीक कर घोटाले से पैसे खाने वालों के घर बुलडोजर चलाया? अपने अनुभव को देखो 5 साल में क्या मिला है. हम चीखते रह जाएंगे कुछ नहीं बदलेगा, बदलाव तब होगा जब आप सरकार से जवाब मांगेंगे. जब तक आप सवाल नहीं उठाएंगे. तब तक कुछ नहीं बदलेगा.

उन्होंने आगे कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा, इस बार जब आप वोट करें तो सोच समझ कर कांग्रेस को करें. कांग्रेस के पास कई योजनाएं हैं. आपकी जिंदगी में जो हो रहा है उसको सोच कर वोट करें. एक जुट हो जाओ.

आपको बता दें कि कांग्रेस ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा और फतेहपुर सीकरी से होकर गुजरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement