Advertisement

रायबरेली में अर्जुन पासी के परिजनों से मिले राहुल, कहा- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दबाव डालूंगा, दिनदहाड़े हुआ था मर्डर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी ने दावा किया कि इलाके के लोग गुस्से में हैं, क्योंकि हत्या के पीछे के 'मास्टरमाइंड' के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रायबरेली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली के सलोन इलाके में आज उस 22 वर्षीय दलित व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान राहुल ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार को न्याय मिले.

राहुल गांधी ने दावा किया कि इलाके के लोग गुस्से में हैं, क्योंकि हत्या के पीछे के 'मास्टरमाइंड' के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भुवालपुर सिसनी गांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'यहां सभी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं क्योंकि एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. उनके पूरे परिवार को धमकी दी गई है, एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.'

Advertisement

'मास्टरमाइंड के खिलाफ नहीं हो रहा एक्शन'

राहुल गांधी इस क्षेत्र के सांसद भी हैं. ऐसे में उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि यहां के एसपी (पुलिस अधीक्षक) मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, वह छोटे लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में समाज के हर वर्ग का सम्मान हो और सभी को न्याय मिले. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे. 

'पैसे मांगे तो कर दिया मर्डर'

राहुल गांधी ने कहा कि मृतक शख्स की मां से मेरी बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा नाई था. करीब 6-7 लोग उसके पास आते थे और बाल कटवाते थे. लेकिन पैसे नहीं देते थे. पिछली बार जब वे आए तो उसने उनसे पैसे मांगे उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी. यह स्पष्ट रूप से अन्याय है. इन दोषियों को क्या सजा मिलेगी यह अदालत पर निर्भर करता है, लेकिन मैं दबाव जरूर डालूंगा और पीछे नहीं हटूंगा.'

Advertisement

11 अगस्त को हुई थी हत्या

बता दें कि अर्जुन पासी नामक व्यक्ति की कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद 11 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और ऐसे में सांसद राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे निकटवर्ती अमेठी जिले के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे और सीधे रायबरेली के भुवालपुर सिसनी गांव के लिए रवाना हो गए. उनके साथ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, राज्य के प्रभारी एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement