Advertisement

Mahoba में इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से Rail यातायात बाधित, 4 घंटे तक खड़ी रहीं महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, यात्री बेहाल

महोबा जिले के बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद रेल रूट बहाल हुआ.

इलेक्ट्रिक वायर टूटने के कारण खड़ी ट्रेन इलेक्ट्रिक वायर टूटने के कारण खड़ी ट्रेन
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. घटना बीती रात करीब साढ़े 10 बजे की है. झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को बीच रास्ते खड़ा करना पड़ा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

बेलाताल के आउटर में ट्रेन के खड़े होने से यात्री पीने के पानी तक के लिए परेशान दिखे. प्रारंभिक जानकारी में टेक्निकल फॉल्ट से OHE लाइन का टूटना बताया जा रहा है. रेलवे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से साढ़े चार घंटे बाद लाइन को सही किया तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. 

Advertisement

बता दें कि बेलाताल स्टेशन से दो किलोमीटर पहले कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन MKM19 को रोकना पड़ा. सुरक्षा कारणों से इस रूट पर चलने वाली तीन अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रोक दी गईं. रात में यात्रियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

कुलपहाड़ तहसील के नायब तहसीलदार मुकुल कुमार ने बताया कि महोबा स्टेशन से पावर वैगन मंगवाकर मरम्मत शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में OHE लाइन का टूटना टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ. झांसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर तकनीकी टीम ने मरम्मत कार्य किया गया. रात तीन बजे लाइन बहाल हुई. 

ट्रेन यात्री झांसी के अजय सिंह, सुनीता, मानवेंद्र सिंह और प्रवेश प्रजापति ने बताया कि वे समय पर महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद लगाए थे. लेकिन ट्रेन खड़ी हो गई. महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से परेशान हुए. हरपालपुर स्टेशन से आए इंजन द्वारा ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement