Advertisement

ड्रोन पेट्रोलिंग और व्हाट्सएप ग्रुप से ट्रेन डिरेल की घटनाएं रोकेगी रेल पुलिस, अराजक तत्वों की खैर नहीं!

रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा समिति बनाई है. जिसमें जीआरपी पुलिस, आरपीएफ, सिविल पुलिस और स्थानीय लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ा गया है. यह रेलवे समिति रेलवे ट्रैक की निगरानी करेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सक्रिय होकर अफसरों को सूचित करेगी. समिति की ओर से मौके से सीधे फोटो और वीडियो भेजकर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

फोटो और वीडियो से कार्रवाई की जाएगी. फोटो और वीडियो से कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर, बलिया और अब झांसी-बांदा रेल रूट पर ट्रेन डिरेल की साजिश हुई. इसको लेकर अब रेलवे प्रशासन ट्रैक सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क हो गया है. रेलवे पुलिस ने रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए खास प्लान बनाया है, जिसमें अब अराजकतत्वों यानी ट्रेन डिरेल की साजिश रचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. रेलवे पुलिस अब डिजिटल तरीके से ट्रैक की निगरानी कर रही है. ड्रोन से रेलवे ट्रैक की जांच की जा रही है और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सूचनाएं जुटाई जा रही हैं

Advertisement

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा समिति बनाई है. जिसमें जीआरपी पुलिस, आरपीएफ, सिविल पुलिस और स्थानीय लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ा गया है. यह रेलवे समिति रेलवे ट्रैक की निगरानी करेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सक्रिय होकर अफसरों को सूचित करेगी. समिति की ओर से मौके से सीधे फोटो और वीडियो भेजकर कार्रवाई शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Ghazipur में ट्रेन डिरेल की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा इंजन में फंसा

रेलवे ट्रैक पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

इस समिति का उद्देश्य रेलवे ट्रैक पर किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले रोकना है. इसमें निगरानी के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय की जाएगी, जो गतिविधियों की सीधे उच्चाधिकारियों को सूचना देंगे. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे बने गांवों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उनसे अपील की गई है कि ट्रैक पर कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या समिति को सूचना दें. इसके अलावा रेलवे पुलिस ड्रोन के जरिए रेलवे ट्रैक पर विशेष नजर रख रही है, ताकि रेलवे ट्रैक पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

Advertisement

मामले में GRP पुलिस ने कही ये बात

जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि दो दिन पहले झांसी-बांदा रेलवे लाइन पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई थी. हाल ही में कानपुर में यह नाकाम हो गई. इसे देखते हुए रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. ड्रोन से विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही रेलवे सुरक्षा समिति बनाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऐसी कोई भी संदिग्ध सूचना देने की अपील की गई है. जो भी संदिग्ध पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement