Advertisement

UP: रेलवे की प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक, CBI ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार, दो सीनियर अधिकारी और कई लोको पायलट शामिल

CBI की लखनऊ ब्रांच ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की प्रमोशनल परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें दो सीनियर रेलवे अधिकारी और कई लोको पायलट शामिल हैं. CBI की छापेमारी से रेलवे मंडल में हड़कंप मच गया.

रेलवे की प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले में 26 गिरफ्तार रेलवे की प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले में 26 गिरफ्तार
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

चंदौली के मुगलसराय रेलवे में प्रमोशन परीक्षा के पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया. लखनऊ CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने 4 मार्च को होने वाली लोको इंस्पेक्टर प्रमोशनल परीक्षा के लीक होने की सूचना पर छापा मारा और रेलवे के दो बड़े अधिकारियों समेत कई लोको पायलट को हिरासत में लिया.

CBI ने आधी रात मारा छापा

Advertisement

CBI को जानकारी मिली थी कि लोको इंस्पेक्टर की परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है. इसी इनपुट पर सीबीआई की टीम ने रातभर छापेमारी की और कई लोको पायलटों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद CBI ने सुबह रेलवे मंडल कार्यालय में भी छापा मारा और दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार किया.

रेलवे में लोको पायलट से लोको इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रमोशनल परीक्षा होती है. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक की खबर सामने आ गई और CBI ने पूरी योजना को विफल कर दिया. CBI ने गिरफ्तार सभी 26 आरोपियों को लखनऊ ले जाकर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हड़कंप मचा हुआ है.

परीक्षा से पहले खुल गई पोल

सीबीआई लखनऊ की टीम इन सभी 26 लोगों को लेकर लखनऊ के लिए निकल गई है. जहां सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इस बड़ी कार्रवाई से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हड़कंप मच गया है. बता दें, सीबीआई की टीम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलग-अलग इलाकों से कई लोगों पायलट को रात में ही हिरासत में ले लिया. इसके बाद बीती रात इन सभी लोगों को लेकर सीबीआई की टीम मुगलसराय कोतवाली पहुंची थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement