Advertisement

Mahakumbh Stampede: रेलवे स्टेशन बंद, हाइवे पर बैरिकेडिंग... महाकुंभ में भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रशासन अलर्ट, जानें प्रयागराज के आसपास जिलों का हाल

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. प्रयागराज की सीमा में एंटर होने से पहले ही वाहनों को बैरिकेड लगाकर रोका जा रहा है. फिर चाहे वो रायबरेली की ओर से आने वाले वाहन हो या भदोही की तरह से आने वाले वाहन हो. इसके अलावा दारागंज रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

दारागंज और संगम जंक्शन स्टेशन बंद दारागंज और संगम जंक्शन स्टेशन बंद
सुनील कुमार यादव/महेश जायसवाल (भदोही) /उदय गुप्ता
  • प्रयागराज ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन और अधिक सतर्कता बरत रहा है. इस कड़ी में प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर दारागंज रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसके साथ ही नए बने संगम जंक्शन को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि, मौनी अमावस्या पर 'अमृत स्नान' के चलते करोड़ों की संख्या श्रद्धालु संगम की ओर पहुंच रहे हैं. वहीं, भदोही सीमा पर श्रद्धालु रोके गए हैं. अस्थाई रूप से बनाए गए होल्डिंग एरिया में उन्हें ठहराया गया है.
 
हालांकि, इन सबके बीच महाकुंभ जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज की ओर जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. चंदौली आदि रेलवे स्टेशनों से जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़: प्रयागराज जा रहीं स्पेशल ट्रेनें कैंसिल नहीं, रेलवे की आई सफाई

वहीं, दारागंज रेलवे स्टेशन और संगम जंक्शन स्टेशन बंद करने के सवाल पर प्रशासन ने कहा कि ये पूर्व से निर्धारित था. जिस दिन शाही स्नान/अमृत स्नान होगा उसके एक दिन पहले और दो दिन बाद तक स्टेशन बंद रहेंगे. बाकी समय यथावत चलते रहेंगे.  

रेलवे स्टेशन बंद, यात्री परेशान 

वर्तमान में मौनी अमावस्या के मद्देनजर 28 से 5 फरवरी तक उक्त रेलवे स्टेशन को बंद रखा जाएगा. वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्टेशन के मुख्य द्वार पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही स्टेशन के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर दी गई है, जिसमें स्टेशन बंद होने की जानकारी दी गई है. इस व्यवस्था से आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अपनी यात्रा करनी पड़ रही है.

Advertisement

भदोही में भी प्रशासन अलर्ट 

महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज के पड़ोसी जिले भदोही में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भदोही सीमा पर रोक दिया है. वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाइवे 19 पर भदोही सीमा में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर लगभग पांच हजार वाहनों को रोका गया है. 

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने पांच होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज से निर्देश मिलने के बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी. महाकुंभ में जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं. 

आपको बता दें कि भदोही से जाने वाला नेशनल हाइवे 19 वाराणसी और प्रयागराज को जोड़ता है, इसलिए महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की इस मार्ग पर भरी संख्या है. इसी तरह लखनऊ-रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर पुलिस अलर्ट है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement