Advertisement

Maha Kumbh: महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे, प्रमुख स्टेशनों पर तैयार किए होल्डिंग एरिया

Maha Kumbh in Prayagraj 2025: उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं.ताकि यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिल सके.

वाराणसी: महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते हुए वाराणसी: महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते हुए
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) अपने अंतिम चरण में है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के दिन अंतिम अमृत स्नान होगा.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. चीन में एक बड़ी तादाद ऐसे श्रद्धालुओं की होगी जो ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां स्नान करने के बाद ट्रेनों के माध्यम से ही अपने घरों को वापस लौटेंगे.

Advertisement

महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी की हैं.उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं.ताकि यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिल सके.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. ट्रेन के आने से पहले जो यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं. उनके लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है ताकि वह सुविधाजनक तरीके से विश्राम कर सकें और ट्रेनों का इंतजार कर सकें. इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं की फोटो शेयर करने वालों पर एक्शन, 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज

जानिए किन स्टेशनो पर बनाए गए हैं होल्डिंग एरिया:

उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत बनाए गए होल्डिंग एरिया: प्रयागराज जंक्शन पर 1,15,572 वर्ग फीट, नैनी: 1,14,495 वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी: 80729 वर्ग फीट,कुंभ क्षेत्र के एक हिस्से के रूप में, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर 1,07,639 वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन: 94,453 वर्ग फीट, झूसी मे 1,93,750 वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग: 43055 वर्ग फीट में स्थायी/अस्थायी होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं. कुंभ क्षेत्र में कुल 749693 वर्ग फीट क्षेत्र होल्डिंग एरिया के रूप में बनाया गया है. इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन,सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और नैनी जंक्शन पर भी होल्डिंग एरिया बनाया गया है.

उत्तर रेलवे के अंतर्गत बनाये गए होल्डिंग एरिया: उत्तर रेलवे ने भी गाजियाबाद में 4200 वर्ग फीट, आनंद विहार में 3800 वर्ग फीट, नई दिल्ली में 12710 वर्ग फीट, अयोध्या धाम में 3024 वर्ग मीटर और बनारस में 1280 वर्ग मीटर और 875 वर्ग मीटर के विशाल होल्डिंग एरिया बनाए हैं.उत्तर रेलवे ने कुल 25889 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाए हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत बनाए गए होल्डिंग एरिया: पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस में 2200 वर्ग फुट, सिवान में 5250 वर्ग फुट, बलिया में 8000 वर्ग फुट, देवरिया में 3600 वर्ग फुट, छपरा में 10000 वर्ग फुट, गोरखपुर में 2500 वर्ग फुट का होल्डिंग एरिया बनाया है.पूर्वोत्तर रेलवे ने कुल 34050 वर्ग फुट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की महाशिवरात्रि पर टूटेगा रिकॉर्ड, बाबा विश्वनाथ में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, बंद रहेंगे VIP दर्शन

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत बनाए गए होल्डिंग एरिया: पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो होल्डिंग एरिया बनाए हैं. 2700 वर्ग फीट और 800 वर्ग फीट, पटना जंक्शन पर 2700 वर्ग फीट और 2700 वर्ग फीट, दानापुर मे 2700 वर्ग फीट और 2400 वर्ग फीट के होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इसके अलावा, आरा 3375 वर्ग फीट, बक्सर मे 900 वर्ग फीट, मुजफ्फरपुर मे 2400 वर्ग फीट,हाजीपुर मे 2400 वर्ग फीट, बरौनी मे 2400 वर्ग फीट, समस्तीपुर मे 2400 वर्ग फीट, जयनगर मे 2000 वर्ग फीट, मधुबनी मे 2000 वर्ग फीट, रक्सौल मे 2000 वर्ग फीट, सकरी मे 2000 वर्ग फीट, दरभंगा मे 2400 वर्ग फीट,सहरसा मे 2400 वर्ग फीट, प. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 2400 वर्ग फीट, सासाराम मे 2000 वर्ग फीट और गया मे 2000 वर्ग फीट में होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. इस तरह पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 47,075 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement